ADVERTISEMENTREMOVE AD

“इंदु सरकार फिल्म कांग्रेसियों को आहत करेगी और यही मोदी चाहते हैं”

फिल्म इंदु सरकार में 1975 से 1977 के बीच लगी इमर्जेंसी का दौर दिखाया गया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

"1975 में देश में लगी इमरजेंसी पर बनी फिल्म इंदु सरकार कांग्रेसियों को आहत करेगी और यही नरेंद्र मोदी चाहते हैं." - यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली का. आने वाले शुक्रवार को मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में 1975 से 1977 के बीच लगी इमर्जेंसी का दौर दिखाया गया है.

कांग्रेस पार्टी को आशंका है कि इस फिल्म में इंदिरा गांधी, संजय गांधी और कई सारे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बुराई की गई है. फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने हालांकि कहा कि वो 'इंदु सरकार ' में डिस्क्लेमर दिखाकर बताएंगे कि फिल्म ज्यादातर काल्पनिक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोइली ने पीटीआई से कहा कि यह फिल्म कांग्रेसियों की भावनाओं को आहत करेगी.

लेकिन वास्तव में ऐसी ही हरकतें बीजेपी को नुकसान पहुंचाएंगी. ये सब चीजें बीजेपी को सत्ता से बाहर जाने में मदद करेंगी. वे जितना ज्यादा ये सब करेंगे, उतना ही उनके लिए बाहर होने के दरवाजे खुलेंगे.
एम वीरप्पा मोइली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

कर्नाटक से कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा, “राजनीति में कोई भी एग्जिट गेट नहीं है. कांग्रेस के लिए कोई एग्जिट गेट नहीं है, लेकिन बीजेपी के लिए हमेशा है.” उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×