भारत के दो पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) और अमित मिश्रा (Amit Mishra) के बीच बिना नाम लिए 'ट्विटर वॉर' बढ़ गया है. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने शनिवार 23 अप्रैल को भारत के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा को बिना नाम लिए निशाने पर लिया और भारत के संविधान की प्रस्तावना की एक तस्वीर ट्वीट की. इरफन पठान ने कैप्शन लिखा कि "हमेशा इसका पालन किया है और मैं अपने खूबसूरत देश के प्रत्येक नागरिक से इसका पालन करने का आग्रह करता हूं. कृपया पढ़ें और फिर से पढ़ें"
यह इरफान पठान के 'माई कंट्री' ट्वीट के एक दिन बाद आया, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं थी. खासकर जब अमित मिश्रा ने ट्विटर पर पठान के शुरुआती ट्वीट को जोड़कर जवाब दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)