ADVERTISEMENTREMOVE AD

15 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के हर कोने में तिरंगा फहराएगी BJP: रैना

रविंद्र रैना ने विपक्षी दलों पर भी जमकर हमला बोला है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा है कि 15 अगस्त को बीजेपी जम्मू-कश्मीर के हर कोने में तिरंगा झंडा फहराएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''हम जम्मू-कश्मीर के तमाम पंचों, सरपंचों और समाज के सभी वर्गों से निवेदन करते हैं कि वो 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस बढ़-चढ़कर मनाएं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती पर रैना ने कहा, ‘’सुरक्षाबलों की तैनाती से किसी देशभक्त को डरने की जरूरत नहीं है. डर आतंकवादियों, अलगाववादियों और देश के गद्दारों के दिल में है और वो होना ही चाहिए.’’ 

इसके अलावा रैना ने कहा, ''कश्मीर के अंदर सुरक्षा-हालातों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. पाकिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ हुई है. आतंकी किसी बड़े आत्मघाती हमले की फिराक में हैं, ऐसे में बड़े पैमाने पर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा ग्रिड को मजबूत किया जा रहा है.''

जम्मू-कश्मीर बीजेपी चीफ ने कहा कि केंद्र सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा के सभी बंदोबस्त किए हैं.

उन्होंने कहा, ''हमारे सुरक्षाबल पूरी कश्मीर घाटी में तैनात किए गए हैं. पाकिस्तान या आतंकियों की किसी भी साजिश को हम कामयाब नहीं होने देंगे.'' इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा, ''महबूबा मुफ्ती हों या नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता हों, इनका एक ही काम है- कश्मीर में अफवाह फैलाना, वहां के हालात खराब करना और लोगों में डर पैदा करना.''

कश्मीर के मौजूदा हालात पर जवाब मांग रहा विपक्ष

कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस सहित विपक्षी दल केंद्र सरकार से कश्मीर के मौजूदा हालात पर जवाब मांग रहे हैं. इस बीच 3 अगस्त को नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''हम जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं. जब हम अधिकारियों से पूछते हैं तो वे कहते हैं कि कुछ हो रहा है, लेकिन कोई यह नहीं जानता कि असल में क्या हो रहा है.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''मैं भारत सरकार से सुनना चाहूंगा कि लोगों के लिए चिंता की कोई बात नहीं है.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×