ये भी पढ़ें - कश्मीर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
रविवार को कश्मीर के शोपियां जिले में दो जगहों पर और दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक जगह पर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ हुई. ये मुठभेड़ हाल के वर्षों में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए सबसे घातक मुठभेड़ों में से एक है. इन मुठभेड़ों में 13 आतंकवादी ढेर कर दिए गए, जबकि गोलीबारी के चपेट में आकर चार नागरिकों की मौत हो गई. मुठभेड़ के दौरान सेना के तीन जवान शहीद हो गए. गोलीबारी के दौरान, बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक अपने घरों से बाहर आ गए थे, और आतंकियों को बचाने के लिए पत्थरबाजी करने लगे.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने बताया कि रविवार को चलाये गए ये ऑपरेशन कश्मीर घाटी में आतंकवादी समूहों के खिलाफ हालिया समय में किये गए सबसे बड़े ऑपरेशन में से एक हैं.
ये भी पढ़ें - कश्मीर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)