ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पद्मावत’ देखने के लिए राजी करणी सेना, भंसाली ने भेजा था न्योता

25 जनवरी को रिलीज हो रही है ‘पद्मावत’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का बवाल क्या अब थम जाएगा? करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र कालवी ने कहा है कि वो फिल्म देखने के लिए तैयार हैं. दरअसल, संजय लीला भंसाली ने लोकेंद्र सिंह कल्वी को फिल्‍म देखने का न्‍यौता भेजा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कालवी ने कहा, ''भंसाली सोच रहे होंगे कि हम फिल्‍म नहीं देखेंगे, लेकिन हम देखेंगे." उन्‍होंने बताया कि भंसाली ने फिल्म देखने का न्योता तो दिया, लेकिन उसमें स्क्रीनिंग की तारीख नहीं लिखी है. इस बात पर उन्होंने कहा कि अगर फिल्म को 4 या 5 सालों में दिखाएंगे, तो वो फिर भी देखेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि रिलीज से पहले भंसाली वही फिल्म दिखाएं जो 25 जनवरी को दिखाई जाएगी. कालवी ने कहा कि उन्होंने भंसाली से 9 इतिहासकारों से को फिल्म दिखाने को कहा था, जबकि सिर्फ तीन को ही फिल्म दिखाई गई.

हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने देश के तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों और डिस्ट्रीब्यूटर्स से अपील की है कि वो फिल्म न दिखाएं.

यहां देखिए क्या बोले करणी सेना के प्रमुख.

करणी सेना दे चुकी है धमकी

करणी सेना ने सोमवार को कहा था कि वह किसी भी कीमत पर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को रिलीज नहीं होने देंगे और चेताया कि अगर सिनेमाघर 25 जनवरी को फिल्म को प्रदर्शित करते हैं तो इसका नतीजा लोगों के 'भीषण आक्रोश' की शक्ल में सामने आएगा. उन्होंने अन्य राज्य सरकारों से भी आग्रह किया था कि अगर वे फिल्म पर प्रतिबंध चाहते हैं तो साथ में आकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करें.

SC में बैन की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार की फिल्म पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा.

दोनों राज्यों के वकीलों ने अदालत के 18 जनवरी के फैसले के संदर्भ में संशोधन की मांग करते हुए मामले की जल्द सुनवाई का आग्रह किया था. अदालत ने अपने फैसले में राजस्थान, गुजरात और हरियाणा सरकार द्वारा अपने राज्यों में फिल्म पर बैन लगाने के आदेश पर रोक लगा दी थी.

सुप्रीम कोर्ट ने हटाया था बैन

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि कोई भी राज्य सरकार ऐसा कोई आदेश नहीं जारी करेगा जो संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' की 25 जनवरी की रिलीज में रोड़ा अटकाए.

(इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×