ADVERTISEMENT

खंडवा के कलेक्टर करते हैं ये मुश्किल योगासन, सोशल मीडिया पर हो रहे जमकर वायरल

MP| IAS Anay Dwivedi बतौर कलेक्टर के पद पर नियुक्त है। उनका एक वीडियो social media पर viral हो रहा है।

Published
भारत
2 min read
खंडवा के कलेक्टर करते हैं ये मुश्किल योगासन, सोशल मीडिया पर हो रहे जमकर वायरल
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

मध्य प्रदेश(MP) के खंडवा (Khandwa) जिले के कलेक्टर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कलेक्टर अनय द्विवेदी को योग के आसन करते देखा जा सकता है.

सिर्फ यही नहीं किसी माहिर जिम ट्रेनर की तरह कलेक्टर अनय द्विवेदी अपने हाथों के बल पर अपने शरीर का संतुलन बनाते भी दिख रहे हैं.

अनय द्विवेदी।

QUINT HINDI

कैसे वायरल हुए खंडवा के कलेक्टर 

रोप क्लाइम्बिंग करते अनय द्विवेदी।

Quint Hindi

ADVERTISEMENT

दरअसल कलेक्टर अनय द्विवेदी जब एक योग वर्कशॉप में शामिल होने पहुंचे तो अपने आप को करतब दिखने से रोक नहीं पाए. उन्होंने रस्सी के सहारे ऊपर तक चढ़कर करतब दिखाया. वहीं शीर्षासन कर अपनी फिटनेस को साबित किया. सिर्फ इतना ही नहीं वो अपनी दोनों भुजाओं पर सीधा भी लेट गए.

ADVERTISEMENT

योग की मुद्रा में कलेक्टर साहब

Quint Hindi

उनके ऐसे मुश्किल योगासन करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लहजे से सख्त माने जाने वाले खंडवा कलेक्टर अनय द्विवेदी का यह वीडियो वायरल होने से उनके तमाम जानने वालों को उनकी फिटनेस का राज पता चला.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×