मध्य प्रदेश(MP) के खंडवा (Khandwa) जिले के कलेक्टर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कलेक्टर अनय द्विवेदी को योग के आसन करते देखा जा सकता है.
सिर्फ यही नहीं किसी माहिर जिम ट्रेनर की तरह कलेक्टर अनय द्विवेदी अपने हाथों के बल पर अपने शरीर का संतुलन बनाते भी दिख रहे हैं.

अनय द्विवेदी।
QUINT HINDI
कैसे वायरल हुए खंडवा के कलेक्टर

रोप क्लाइम्बिंग करते अनय द्विवेदी।
Quint Hindi
दरअसल कलेक्टर अनय द्विवेदी जब एक योग वर्कशॉप में शामिल होने पहुंचे तो अपने आप को करतब दिखने से रोक नहीं पाए. उन्होंने रस्सी के सहारे ऊपर तक चढ़कर करतब दिखाया. वहीं शीर्षासन कर अपनी फिटनेस को साबित किया. सिर्फ इतना ही नहीं वो अपनी दोनों भुजाओं पर सीधा भी लेट गए.

योग की मुद्रा में कलेक्टर साहब
Quint Hindi
उनके ऐसे मुश्किल योगासन करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लहजे से सख्त माने जाने वाले खंडवा कलेक्टर अनय द्विवेदी का यह वीडियो वायरल होने से उनके तमाम जानने वालों को उनकी फिटनेस का राज पता चला.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)