ADVERTISEMENTREMOVE AD

"भारत रत्न मिलना मेरे साथ मेरे आदर्शों-सिद्धांतों का भी समान है": लालकृष्ण आडवाणी

Bharat Ratna to LK Advani: लालकृष्ण आडवाणी ने कहा "मैं अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता के साथ 'भारत रत्न' स्वीकार करता हूं."

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी के दिग्गज नेता और देश के पूर्व डिप्टी पीएम लाल कृष्ण आडवाणी को 'भारत रत्न' से सम्मानित (Bharat Ratna to Lal Krishna Advani)  किया जाएगा. लाल कृष्ण आडवाणी ने देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा है कि यह न केवल एक व्यक्ति के रूप में उनके लिए सम्मान की बात है, बल्कि, यह उनके आदर्शों और सिद्धांतों का भी सम्मान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालकृष्ण आडवाणी ने बयान जारी कर कहा...

"मैं अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता के साथ 'भारत रत्न' स्वीकार करता हूं जो आज मुझे प्रदान किया गया है. यह न केवल एक व्यक्ति के रूप में मेरे लिए सम्मान की बात है, बल्कि उन आदर्शों और सिद्धांतों के लिए भी सम्मान है, जिनकी मैंने अपनी पूरी क्षमता से जीवन भर सेवा करने का प्रयास किया."

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ/ RSS के साथ अपने जुड़ाव को याद करते हुए लालकृष्ण आडवाणी ने आगे कहा, "14 साल की उम्र में जबसे मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में स्वयंसेवक के रूप में शामिल हुआ, तब से मैंने केवल एक ही चीज इनाम में मांगा है, जीवन में मुझे जो भी कार्य सौंपा गया है, उसमें अपने प्यारे देश की समर्पित और निस्वार्थ सेवा करना. जिस चीज ने मेरे जीवन को प्रेरित किया है, वह आदर्श वाक्य है 'इदं न मम' - यह जीवन मेरा नहीं है. मेरा जीवन मेरे राष्ट्र के लिए है.'

लालकृष्ण आडवाणी ने दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए आगे कहा, "आज मैं उन दो व्यक्तियों को कृतज्ञतापूर्वक याद करता हूं जिनके साथ मुझे करीब से काम करने का सम्मान मिला, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी."

"मैं अपनी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और अन्य लोगों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिनके साथ मुझे सार्वजनिक जीवन में अपनी पूरी यात्रा के दौरान काम करने का सौभाग्य मिला. मैं अपने परिवार के सभी सदस्यों, विशेषकर अपनी प्रिय दिवंगत पत्नी कमला के प्रति भी अपनी गहरी भावनाएं व्यक्त करता हूं. वे मेरे जीवन में शक्ति और स्थिरता का सबसे बड़ा स्रोत रहे हैं."
लालकृष्ण आडवाणी

लालकृष्ण आडवाणी ने भारत रत्न घोषित किए जाने पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को हार्दिक धन्यवाद देते हुए अपने बयान में यह भी कहा, "मुझे यह सम्मान प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मेरा हार्दिक धन्यवाद. हमारा महान देश महानता और गौरव के शिखर पर प्रगति करे."

(Input- IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×