मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने जिले में 24 जुलाई की रात से 4 अगस्त की सुबह तक 10 दिन के लिए लॉकडाउन लगा दिया है. भोपाल कलेक्टर ने पहले ही इसको लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी थीं. लेकिन सवाल उठता है कि भोपाल में ऐसी क्या नौबत आ गई कि पूरे जिले में 10 दिन का लॉकडाउन लगाना पड़ा.
रिकॉर्ड बनाते कोरोना केस
इसका सबसे बड़ा कारण है भोपाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले. कोरोना वायरस महामारी ने जब दस्तक दी थी तो प्रदेश में इंदौर में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे. अभी भी पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस तो इंदौर में ही हैं लेकिन पिछले लगातार 6 दिनों से भोपाल में प्रदेश में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. जो साफ दिखाते हैं कि प्रदेश में अब भोपाल जिला सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बनकर उभरा है. अब तक जिले में 4977 पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं जिले में अभी भी 1481 केस एक्टिव हैं.
भोपाल में पिछले 6 दिनों के कोरोना के नए केस-
24 जुलाई- 177 नए केस
23 जुलाई- 131 नए केस
22 जुलाई- 157 नए केस
21 जुलाई- 149 नए केस
20 जुलाई- 124 नए केस
19 जुलाई- 120 नए केस
10 दिनों में ईद और राखी 2 अहम त्योहार
बता दें कि भोपाल में जो 10 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है उसमें दो अहम त्योहार ईद और रक्षाबंधन होंगे. ईद का त्योहार 1 अगस्त को मनाया जाएगा वहीं रक्षाबंधन का त्योहार 3 अगस्त को मनाया जाता है. इन त्योहार में आम तौर पर भीड़ जुटती है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सरकार के लिए चुनौती पूर्ण हो जाता है. रक्षाबंधन में लोग रिश्तेदारों के यहां भी जाते हैं. ऐसे में सरकार ने इन दोनों त्योहारों पर जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर भी ये फैसला किया है. पहले
इन 10 दिनों के लॉकडाउन में लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी और साथ ही भोपाल जिले के अंदर और बाहर जाने पर पूरी तरह से पाबंदी होगी. जिलेभर के सारे प्राइवेट ऑफिस, दुकानें, प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. ट्रांसपोर्ट की सर्विस बसें, टैक्सी, ऑटो, रिक्शा सब कुछ बंद रहेगा. इसके अलावा धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे. हांलाकि जरूरी सेवाओं में राहत दी जाएगी. जरूरी सेवाओं में सब्जी, दूध, फल दुकानें, दवाई, हॉस्पिटल ये सब खुले रहेंगे.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पहले ही इस लॉकडाउन के बारे में बता दिया था जिससे लोग पहले से ही अपने जरूरत की चीजें खरीद लें. उन्होंने बताया कि-
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए भोपाल में लागू होने वाले लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी होने वाली है. हमने इसकी पूर्वसूचना जनता को इसलिए दे दी है ताकि वो दो दिन में अगले 10 दिन की तैयारी कर लें, ऐन वक्त पर भीड़-भाड़ और आपाधापी न हो.नरोत्तम मिश्रा, गृह मंत्री, एमपी
मध्यप्रदेश में 24 जुलाई तक कुल 26,210 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 736 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि राज्य में 7553 केस ही एक्टिव हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)