ADVERTISEMENTREMOVE AD

दही हांडी उत्सव के दौरान 2 गोविंदा की मौत, 117 घायल

मुंबई हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद महाराष्ट्र के कई शहरों में आयोजित हुआ ‘दही हांडी’ समारोह

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मंगलवार को मुंबई में दही हांडी समारोहों के दौरान मानव पिरामिड बनाते समय घायल होने से दो गोविंदा की मौत हो गई, जबकि 117 लोग घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक, मारे गए एक गोविंदा की हालत काफी ज्यादा खराब थी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वह बच नहीं सका. दूसरे घायल लोगों का प्राथमिक उपचार करने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मौके पर महाराष्ट्र के कई इलाकों में गोविंदाओं की टोलियों के बीच दही हांडी तोड़ने की प्रतियोगिताएं होती हैं. नगर निकाय के अधिकारियों के मुताबिक, शाम पांच बजे तक मुंबई में करीब 45 गोविंदा घायल हुए.

बता दें, एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान मुंबई हाईकोर्ट को राज्य सरकार ने यह भरोसा दिलाया था कि 14 साल से कम उम्र के बच्चे दही हांडी पिरामिड बनाने में भाग नहीं लेंगे.

मानव पिरामिड की ऊंचाई पर मुंबई हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद 'दही हांडी' समारोह का आयोजन मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पालघर, पुणे, नासिक, कोल्हापुर, नागपुर और दूसरे शहरों में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया.

सुरक्षा उपायों की थी पूरी व्यवस्था

सरकारी निर्देशों के अनुसार, सभी आयोजकों ने हेलमेट, हार्नेस और बॉडी बेल्ट, जमीन पर गद्दे जैसे सुरक्षा उपायों की व्यवस्था कर रखी थी. इसके अलावा पिरामिड के गिरने की स्थिति में एंबुलेंस की व्यवस्था भी थी.

सरकार की शर्तों के अलावा, आयोजकों ने यह सुनिश्चित किया था कि सभी छोटे गोविंदा की पहचान पत्रों की जांच सुनिश्चित की जाए ताकि कोई भी 14 साल से कम उम्र का न हो. इसके साथ ही 'दही हांडी' को आम तौर पर लगभग 12-15 फुट की ऊंचाई पर रखा गया था और गोविंदाओं ने एक या दो स्तर तक पिरामिड बनाया और मटकी फोड़ी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×