ADVERTISEMENTREMOVE AD

शरद पवार का परमबीर को जवाब-देशमुख क्वारन्टीन थे, तो वझे कैसे मिला?

फडणवीस का सवाल-क्वारन्टीन थे तो कॉन्फ्रेंस कैसे की, पवार ने फिर दिया जवाब

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लेटर लिखने के बाद राज्य की सियासत में हलचल पैदा हो गई. लेटर में गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए गए, जिसके बाद विपक्षी दल देशमुख के इस्तीफे की मांग करने लगे. लेकिन अब NCP चीफ शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुद गृह मंत्री देशमुख का बचाव किया है और कहा है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि ताकि अंबानी धमकी वाले मुख्य केस की जांच को भटकाया जा सके. उन्होंने कहा है कि देशमुख के इस्तीफे का कोई सवाल नहीं है. साथ ही पवार ने कहा कि परमबीर सिंह लेटर वाले मामले में जांच पर आखिरी फैसला मुख्यमंत्री करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देशमुख का बचाव करते दिखे पवार

एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि- "परमबीर सिंह ने लेटर में लिखा कि कुछ अधिकारी अनिल देशमुख से मिले. लेकिन 6 से 15 फरवरी तक देशमुख कोरोना की वजह से नागपुर के हॉस्पिटल में भर्ती थे. हॉस्पिटल के रिकॉर्ड से ये प्रमाणित होता है. इसके बाद 15 से 27 फरवरी तक देशमुख होम क्वॉरंटीन में थे. लेकिन परमबीर सिंह ने लिखा कि कुछ अधिकारी गृह मंत्री से मिड फरवरी में मिले."

पवार के परमबीर सिंह से सवाल

पवार ने सवाल उठाया कि 'अगर परमबीर सिंह को मिड फरवरी में ही पता था कि कुछ गलत हो रहा है तो उन्होंने मार्च तक का इंतजार क्यों किया?' एनसीपी चीफ का कहना है कि मुख्य केस अंबानी के घर के पास मिले एक्सप्लोसिव्स वाला है, इस केस को भटकाने की कोशिश हो रही है. अब NIA और ATS इस मामले में जांच कर रही है.

जांच पर फैसला सीएम करेंगे: पवार

मुझे लगता है कि महाराष्ट्र एटीएस मनसुख हीरेन डेथ केस में सही दिशा में जांच कर रही है. पत्र में जो आरोप लगाए गए हैं वो इस जांच को भटकाने की कोशिश लगते हैं. इसलिए गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं बनता है. जांच के जरिए सच बाहर आ सकता है. मुख्यमंत्री खुद जांच के बारे में फैसला करेंगे.
शरद पवार, एनसीपी

देवेंद्र फडणवीस ने उठाया सवाल

शरद पवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के तरुंत बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया और सवाल उठाया कि 15 फरवरी को गृह मंत्री तो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.

शरद पवार जी ने कहा कि 15 से 27 जनवरी तक गृह मंत्री अनिल देशमुख होम क्वॉरंटीन में थे. लेकिन वो असल में सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.
देवेंद्र फडणवीस

फडणवीस के इस ट्वीट का जवाब देते हुए पवार ने कहा कि देशमुख के डिस्चार्ज होने के साथ ही उनके घर के बाहर मीडिया वाले खड़े थे. तो इसलिए वो सेलेब्रिटी ट्वीट मामले में मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×