नोएडा में चौथी मंजिल से गिरकर हुई एंकर की मौत मामले की गुत्थी उलझ गई है. इस केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिब अब घटना स्थल पर क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी. पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच कर रही है कि एंकर राधिका कौशिक की हत्या हुई या फिर हादसे में उनकी मौत हुई.
बता दें कि शुक्रवार तड़के नोएडा सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष फॉरेस्ट सोसायटी की चौथी मंजिल से संदिग्ध हालत में गिरकर एक निजी न्यूज चैनल की एंकर राधिका कौशिक की मौत हो गई थी.
क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी इन्वेस्टीगेशन टीम
घटना की जांच कर रहे थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार को फॉरेंसिक फील्ड यूनिट की टीम के साथ मिलकर राधिका के बालकनी से गिरने को लेकर क्राइम सीन रिक्रिएट किया जाएगा, जिससे राधिका के बालकनी से गिरने की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सके.
गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि जिस फ्लैट से राधिका गिरी है उसकी बालकनी में रेलिंग की ऊंचाई करीब साढ़े तीन फीट है. ऐसे में उस बालकनी से सामान्य परिस्थिति में गिरना संभव नहीं है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई ये बात
प्रभारी निरीक्षक गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर में कई जगह फ्रैक्चर, पेट में खून और हेड इंजरी सामने आई है. रिपोर्ट में मौत का कारण गिरने से चोट लगना बताया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद जांच के लिए बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है.
हाल ही में नोएडा शिफ्ट हुई थी राधिका कौशिक
न्यूज एंकर राधिकार कौशिक मूलरूप से जयपुर की रहने वाली थी. राधिका ने डेढ़ महीने पहले ही फिल्म सिटी स्थित एक न्यूज चैनल में बतौर न्यूज एंकर ज्वॉइन किया था. इसस पहले वह हैदराबाद स्थित एक न्यूज चैनल में कार्यरत थीं.
क्या है राधिका कौशिक डेथ केस?
नोएडा स्थित एक निजी न्यूज चैनल में काम करने वाली न्यूज एंकर राधिका कौशिक (27) की चौथी मंजिल से गिरकर संदिग्ध मौत हो गई थी. वह सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष फॉरेस्ट सोसायटी में रहती थी. घटना शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे की है.
घटना के दौरान फ्लैट में एक सहकर्मी सीनियर एंकर भी मौजूद था, पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सहकर्मी सीनियर एंकर राहुल अवस्थी ने इस घटना को हादसा बताया है, जबकि मृतका के परिजनों ने एंकर राहुल अवस्थी पर राधिका को बालकनी से धक्का देकर गिराने का आरोप लगाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)