ADVERTISEMENTREMOVE AD

Noida: बैडमिंटन खेलते-खेलते गिरा शख्स, CPR भी काम न आया, अस्पताल में हुई मौत

Noida News: मृतक की पहचान 50 वर्षीय महेंद्र शर्मा के रूप में हुई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

(Noida) नोएडा के सेक्टर-21 स्थित इंडोर स्टेडियम में शनिवार, 10 जून को एक खिलाड़ी की खेलते वक्त अचानक तबियत बिगड़ गई. खिलाड़ी बैडमिंटन खेल रहे थे. खेलते-खेलते वे अचानक गिर गए. स्टेडियम में ही साथ खेल रहे एक डॉक्टर ने पहले उन्हें CPR  दिया उसके बाद उन्हें अस्पताल भेज दिया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मृतक की पहचान 50 वर्षीय महेंद्र शर्मा के रूप में हुई है जो नोएडा के सेक्टर-26 के निवासी थे. वे अक्सर इस स्टेडियम में बैडमिंटन खेलते आया करते थे. 

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव आनंद खरे ने इस घटना की जानकरी देते हुए बताया, 

'महेंद्र शर्मा सुबह अपने समय से खेलने आए थे. उन्होंने कोर्ट चार पर तीन गेम खेले. इसके बाद उन्हें कुछ परेशानी हुई. उन्हें बैठाकर पानी पिलाया गया.  स्थिति बिगड़ते देख वहां पास के कोर्ट पर बैडमिंटन खेल रहे मेट्रो अस्पताल के डॉक्टर संदीप कवल आ गए. उन्होंने CPR सहित अन्य प्राथमिक उपचार दिया और फिर एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया. शाम करीब 4 बजे उपचार के दौरान महेंद्र शर्मा की मृत्यु हो गई.
आनंद खरे, सचिव जिला बैडमिंटन एसोसिएशन
नोएडा के इंडोर स्टेडियम में जहां बैडमिंटन कोर्ट बना है, वहां हवा वेंटीलेशन के लिए सिर्फ एग्जॉस्ट फेन लगे हुए हैं. इससे अंदर की हवा बाहर चली जाती है, लेकिन बाहर की ताजा हवा अंदर नहीं आती.

डॉक्टरों का मानना है हार्टअटैक भी हो सकती वजह

डॉक्टरों का मानना है कि खेलते वक्त महेंद्र शर्मा की हार्टबीट बढ़ी या ब्लडप्रेशर बढ़ा होगा जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई और वे अचेत होकर गिर पड़े. डॉक्टरों  का यह भी मानना है कि मृत्यु की एक वजह हार्टअटैक भी हो सकती है.  फिलहाल मृतक की मेडिकल हिस्ट्री भी निकाली जा रही है, जिससे ये पता चल सके कि उन्हें अगर हार्टअटैक आया तो क्यों आया?

वहीं इस मामले सूचना मिलते ही नॉएडा थाना सेक्टर-24 की पुलिस ने स्टेडियम और अस्पताल में पहुंचकर जानकारी जुटाई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×