ADVERTISEMENTREMOVE AD

Padma Awards 2020: कंगना रनौत, अदनान सामी हुए पद्मश्री से सम्मानित

119 पद्म अवॉर्ड दिए गए, जिसमें से 7 पद्म विभूषण, 10 पद्मभूषण और 102 पद्मश्री अवॉर्ड शामिल हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कंगना रनौत, अदनान सामी और एकता कपूर समेत कई हस्तियों को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में पद्मश्री अवॉर्ड (Padma Awards 2020) से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें ये सम्मान दिया. कला जगत से इस वर्ष पद्मश्री पाने वाले अन्य लोगों में फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर और दिवंगत गायक एस.पी. बालासुब्रमण्यम शामिल हैं.

पिछले महीने, कंगना को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में हिंदी फिल्मों 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' और 'पंगा' में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था.पंडित छन्नूलाल मिश्रा को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया

राष्ट्रपति भवन में 8 नवंबर को 119 पद्म अवॉर्ड दिए गए, जिसमें से 7 पद्म विभूषण, 10 पद्मभूषण और 102 पद्मश्री अवॉर्ड शामिल हैं. अवॉर्ड पाने वालों में 29 महिलाएं हैं. वहीं, 16 पद्म अवॉर्ड मरणोंपरांत दिए गए.

दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.

हाल ही में टोक्यो ओलंपिक में टीम का नेतृत्व करने वाली महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को पद्म श्री पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया.

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उनकी बेटी बंसुरी स्वराज ने राष्ट्रपति से ये सम्मान लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×