ADVERTISEMENTREMOVE AD

परिवर्तन रैली: PM नहीं पहुंचे बहराइच,पर फोन से पहुंचाई ‘मन की बात’

खराब मौसम की वजह से प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर लैंड नहीं हो पाया.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री मोदी का रविवार को उत्तरप्रदेश के बहराइच में परिवर्तन रैली को संबोधित करने का प्लान था. लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उनका हैलीकॉप्टर लैंड नहीं हो पाया. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने फोन के जरिए लोगों को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आप लोग जानते हैं कि सरकार कालेधन वालों के पीछे पड़ी हुई है. साथ ही सरकार गरीबों को सशक्त बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध है.’ प्रधानमंत्री ने उत्तरप्रदेश से गुंडाराज के खात्मे पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश को विकास करना है तो गरीबी और गुंडाराज को खत्म करना होगा.

प्रधानमंत्री के बहराइच न पहुंच पाने की जानकारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों को दी.

प्रधानमंत्री की इस रैली के लिए बड़े पैमाने पर प्रबंध किए गए थे. रैली के लिए एयर सिक्योरिटी का भी प्रबंध किया गया था. इस कार्यक्रम को लेकर आईबी ने अलर्ट भी जारी किया था.

यहां छह लेयर का सुरक्षा कवच तैयार किया गया था. साथ ही कार्यक्रम स्थल के 6 किमी के आसपास का दायरा कमांडो और बम डिस्पोजल दस्तों की निगरानी में था. पीएम मोदी 2013 के बाद दूसरी बार बहराइच आने वाले थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×