प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर राजपथ पर चल रहे हुनर हाट में हिस्सा लिया. इस हुनर हाट में देशभर के कारीगर और आर्टिस्ट आए हैं. जो अपनी कला और संस्कृति को यहां दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. पीएम मोदी ने अचानक से यहां विजिट का मन बनाया और पहुंच गए. यहां मौजूद कलाकारों और शिल्पकारों को ये अंदाजा भी नहीं था कि पीएम यहां पहुंचेंगे.
पीएम मोदी ने हुनर हाट पहुंचकर कलाकारों की कला की सराहना की और कई चीजें अपने हाथ से परखकर देखीं. यहां कलाकार कई तरह की घंटियां बनाकर भी लाए थे. पीएम ने खुद इन घंटियों को बजाकर देखा. इसका एक वीडियो भी पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा "हुनर हाट में अपने हाथ से म्यूजिक देने की कोशिश"
हुनर हाट में पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने पूर्वांचल का मशहूर लिट्टी चोखा भी खाया. वहीं इसके बाद उन्होंने कुल्हड़ की चाय का भी लुत्फ उठाया.
पीएम मोदी ने यहां पहुंचकर अपनी कला का प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनसे बातचीत भी की और उनकी कला को लेकर सवाल भी किए. यहां कई लोगों ने पीएम मोदी को तोहफे भी ऑफर किए. खुद प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर ये तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें उन्होंने बताया है कि यहां उन्होंने क्या-क्या किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)