ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: पेरिस में ISIS का हमला, कर्नाटक में ट्रेन हादसा

पढ़िए.. शुक्रवार सुबह की बड़ी खबरें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पेरिस में आईएसआईएस का हमला, एक पुलिस ऑफिसर की मौत

फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक बंदूकधारी ने एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी और दो पुलिस वालों को घायल कर दिया. यह हमला पेरिस के चैम्स-एलीसीस शॉपिंग डिस्ट्रिक में हुआ. लेकिन पुलिस ने थोड़ी ही देर में हमलावर को मार गिराया गया.

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. यह हमला फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण के मतदान से तीन दिन पहले किया गया है. चुनाव को देखते हुए पूरे देश में सुरक्षा बढा दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी जीतेगी एमसीडी चुनाव, आप दूसरे पायदान पर: सर्वे

ताजा चुनावी सर्वे के मुताबिक, बीजेपी तीनों दिल्ली नगर निगमों का चुनाव जीतेगी, वहीं आम आदमी पार्टी दूसरे पायदान पर जबकि कांग्रेस तीसरे नंबर पर रहेगी. एबीपी न्यूज सी-वोटर एमसीडी ट्रैकर पोल गुरुवार को जारी हुआ, जिसके मुताबिक, आगामी दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा 272 में से 179 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है, जबकि आप को 45 सीटें तथा कांग्रेस को 26 सीटें मिल सकती हैं.

सर्वे के मुताबिक, दिल्ली को तीनों नगर निगमों में बीजेपी को पूरा बहुमत मिलता दिख रहा है. यह सर्वे अप्रैल के तीसरे सप्ताह में सभी वार्ड में 6,374 लोगों पर किया गया.

IPL-10 : मुंबई इंडियंस ने पंजाब को किया चित, हाशिम अमला का शतक गया बेकार

मुंबई इंडियंस टीम ने गुरुवार को होल्कर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से हरा दिया. मुंबई इस जीत के साथ अब प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गयी हैं. पंजाब ने हाशिम अमला (नाबाद 104) के करियर के पहले टी-20 शतक की बदौलत मुंबई के सामने 199 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. लेकिन मुंबई ने शानदार शुरुआत की और फिर पंजाब से मिले 199 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 2 विकेट खोकर, 27 गेंद पहले ही पा लिया.

मुंबई इंडियंस की कमान बटलर के हाथों में थी. बटलर ने शानदार 77 रनों की पारी खेली. बटलर के अलावा नितीश राणा ने नाबाद 62 रनों की पारी खेली. पार्थिव पटेल ने भी 37 रन बनाए.

मुंबई ने जीत के लिए 199 रनों के लक्ष्य को 15.3 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योजना 'उड़ान' हवाई संपर्क 27 अप्रैल को लॉन्च करेंगे पीएम मोदी

केंद्रीय नागरिक विमान राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना 'उड़ान' को 27 अप्रैल को लॉन्च करेंगे. सिन्हा ने इस बात का खुलासा 11वें माइंडमाइन समिट में किया.

जयंत सिन्हा ने कहा, "भारत में विमान उद्योग एक उगता सूरज है. महानगरों और टियर 3 और टियर 4 शहरों जैसे शिमला, गोरखपुर, कानपुर आदि के बीच प्रभावी क्षेत्रीय हवाई संपर्क जोड़ा जाना चाहिए. पीएम मोदी 27 अप्रैल को उड़ान लॉन्च करेंगे और हम एक साल में सभी छोटे शहरों में 33 नए हवाईअड्डे जोड़ेंगे. यह केवल 205 करोड़ रुपये की सब्सिडी से हासिल किया जाएगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

औरंगाबाद-हैदराबाद पैसेंजर ट्रेन हादसा: इंजन समेत दो डिब्बे पटरी से उतरे

कर्नाटक के बिदर इलाके में एक ट्रेन पटरी से उतर गयी. खबरों के मुताबिक औरंगाबाद-हैदराबाद पैसेंजर ट्रेन की इंजन और दो बोगियां शुक्रवार सुबह में खलगापुरा और भलकी स्टेशन के बीच पटरी से उतर गयी.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस घटना में किसी भी जान माल का नुक्सान होने की कोई खबर नहीं आयी है. बताया जा रहा है कि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने ट्रेन में फंसे हुए यात्रियों को निकाला.

रेलवे हेल्पलाइन नंबर - हैदराबाद -040-23200865, पार्ली - 02446-223540, बीदर 08482-226329

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेटी की शादी के लिए दहेज जुटाने में असमर्थ पिता ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र के लातूर जिले में अपनी बेटी की शादी के लिए दहेज के पैसों का इंतजाम नहीं हो पाने से परेशान पिता ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि लातूर के निलंगा तहसील के अंतर्गत अंबुल्गा गांव के रहने वाले 45 साल के किसान शिवराम सूर्यवंशी ने बबूल के पेड़ से लटककर फांसी लगा ली.

पुलिस ने बताया, ‘‘शुरुआती रिपोर्ट से यह बात सामने आयी है कि वह किसान अपनी बेटी की दहेज की रकम नहीं जुटाने और शादी के खर्चों को लेकर काफी परेशान था, इसलिए उसने यह कठोर कदम उठाया है.'' औराद शाहजानी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयर इंडिया ने वरिष्ठ नागरिक की उम्र घटाकर 63 से 60 की

एयर इंडिया ने टिकटों पर छूट देने के लिए वरिष्ठ नागरिकों की न्यूनतम उम्र सीमा को 63 से घटाकर 60 साल कर दिया है. यह उम्र सीमा सभी घरेलू उड़ानों के लिए तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गयी है. वहीं, गर्मियों की छुट्टी का मौसम भी शुरू हो गया है और बड़ी संख्या में लोगों को इससे फायदा होगा.

नियमों के मुताबिक कोई भी वरिष्ठ नागरिक जो भारत का हो और स्थायी रूप से देश में रहता हो, उसकी उम्र 60 या उससे अधिक होने पर इकॉनोमी क्लास की टिकटों में मूल किराए में 50 फीसदी छूट वाला टिकट पाने का हकदार होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विप्रो ने 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो ने कर्मचारियों के कामकाज की सलाना समीक्षा के बाद अपने सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. सूत्रों के अनुसार विप्रो ने करीब 600 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. कुछ चर्चाओं में यह संख्या 2,000 तक बताई जा रही है.

दिसंबर 2016 के अंत तक कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 1.76 लाख से अधिक थी. विप्रो ने बताया कि वह नियमित आधार पर कर्मचारियों के कामकाज का मूल्यांकन करती रहती है. यह कंपनी की रणनीति और ग्राहक की जरुरत के अनुसार किया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×