ADVERTISEMENTREMOVE AD

Quint की खबर का असर, IRCTC पर बुकिंग में अब बाधा नहीं है विज्ञापन

रेलमंत्री को लिखा गया था खुला खत

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर मोदी सरकार की 48 महीने की उपलब्धियों वाले विज्ञापन को ठीक कर दिया गया है. इस विज्ञापन की वजह से टिकट बुक करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. क्विंट हिंदी ने दो दिन पहले इस समस्या को फोकस करते हुए एक खबर प्रकाशित की थी. जिसके बाद आईआरसीटीसी की तरफ से ये कदम उठाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या था मामला

दरअसल रेलवे रिजर्वेशन पोर्टल www.irctc.co.in पर मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर एक विज्ञापन चल रहा था. वेबसाइट ओपन करते ही पूरे पेज पर सरकार की 48 महीनों की उपलब्धियों का विज्ञापन खुलता था. इस वजह से टिकट बुक करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

0

पहले ऐसा दिखता था विज्ञापन

रेलमंत्री को लिखा गया था खुला खत
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलमंत्री को लिखा गया था खुला खत

क्विंट की तरफ से रेलमंत्री को खुला खत लिखकर पूछा गया था कि 26 मई को सरकार के 48 महीने हो चुके हैं, लेकिन इसके 6 दिन बाद भी विज्ञापन दिखाया जा रहा है, आखिर ये कब तक चलेगा?

इस विज्ञापन की वजह से इस वेबसाइट पर जाने वाले तमाम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. रेल मंत्री से आग्रह किया गया था कि इस विज्ञापन को एडजस्ट कर लिया जाए.

अब ऐसा दिखता है विज्ञापन

रेलमंत्री को लिखा गया था खुला खत

शनिवार से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर इस विज्ञापन को ठीक कर दिया गया है. अब वेबसाइट ओपन करने पर यह पूरे पेज पर नहीं दिखता. बल्कि साइड में और फ्रंट पर दिखता है. इससे टिकट बुक करने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है.

यहां पढ़ें पूरी खबरः रेलमंत्री के नाम खत: तत्‍काल टिकट लेने में PM की फोटो बाधा बनती है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×