ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में बर्बर हत्‍याकांड पर राहुल बोले- अपराधियों को कड़ी सजा हो

बिहार में गैंगरेप के बाद नाबालिग की हत्या पर हर जगह तीखी प्रतिक्रिया

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के गया में 16 साल की एक मासूम लड़की की गैंगरेप के बाद बेरहमी से की गई हत्या पर अब सियासी हलकों में प्रतिक्रिया तेज हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना पर अपना दुख जताते करते हुए कहा, बिहार में हुए इस अमानवीय और निर्दयी अपराध की खबर सुनकर मुझे बेहद पीड़ा हुई है. मैं प्रार्थना करता हूं कि न्याय हो, उचित हो. अपराधियों को जल्द से जल्द कठोर से कठोर सजा मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीड़ि‍त के परिवार वालों से मिलने के लिए सोमवार को बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी और सांसद पप्पू यादव भी पहुंचे. पप्पू यादव ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उनकी आर्थिक सहायता की.

पप्पू यादव ने सरकार से इस मामले की सीबीआई या न्यायिक जांच कराने की मांग की. उन्होंने स्थानीय पुलिस पर अपनी कमियां छुपाने का आरोप लगाया. प्पपू यादव ने परिवार वालों को हर तरह से सहयोग करने का भरोसा दिलाया.

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राममांझी पटवा टोली में हत्याकांड को लेकर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. मांझी के साथ वहां कई अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेता भी मौजूद थे.

बिहार में गैंगरेप के बाद नाबालिग की हत्या पर हर जगह तीखी प्रतिक्रिया

इस मामले पर मगध रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल विनय कुमार ने कहा , “सबूतों के आधार पर जांच की जाएगी, सभी सबूतों को खंघाला जाएगा. हम किसी भी हालत में सच्चाई को सामने लाएंगे.”

ये पूरा मामला बिहार के गया के पटवा टोली का है. 28 दिसंबर को पीड़ित लड़की के परिजनों ने बुनियादगंज पुलिस थाने में लड़की के लापता होने के शिकायत की थी. लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.

दबाव पड़ने के बाद 4 जनवरी को पुलिस ने लड़की के लापता होने की एफआईआर दर्ज की. 6 जनवरी को एक शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान लापता युवती के रूप में हुई.

पुलिस के मुताबिक, लड़की की बॉडी बहुत ही बुरी हालत में बरामद हुई. पहचान मिटाने के मकसद सेअपराधियों ने सिर को शरीर से अलग कर दिया था. चेहरे को तेजाब से जला दिया गया था. साथ ही शरीर के कई टुकड़े कर दिए गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×