आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. राहुल गांधी फरवरी महीने में उत्तर प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा रैलियां करने जा रहे हैं.
दरअसल, एसपी-बीएसपी के गठबंधन के ऐलान के बाद कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसी के मद्देनजर राहुल यूपी में अपनी पार्टी की ओर से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं.
पिछले दिनों एसपी-बीएसपी ने अपने गठबंधन का ऐलान करते हुए बताया कि दोनों पार्टियां 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. हालांकि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी और रायबरेली से एसपी-बीएसपी अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी.
राहुल गांधी की एक दर्जन से ज्यादा रैलियों के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, 6 लोकसभा सीटों का एक जोन बनाया जाएगा. हर जोन में राहुल गांधी की एक रैली होगी.
पार्टी के सीनियर नेताओं- गुलाम नबी आजाद और राज बब्बर के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं को रैली का पूरा प्लान तैयार करने को कहा गया है.
राहुल गांधी की रैली कब और कहां से शुरू होगी, इसका अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कांग्रेस पार्टी इसे सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी में जुट गई है.
गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा:
‘’सभी जानते हैं कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच लड़ाई है. ऐसे में जो भी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ हैं, हम उनसे बात करेंगे.’’
ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गांधी दो चरणों में अपनी रैलियो को अंजाम देंगे. इसकी शुरुआत पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़, मुरादाबाद, सहारनपुर जैसे इलाकों से हो सकती है.
रैली को कामयाब बनाने और चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए पिछले दो दिनों से दिल्ली में यूपी के नेताओं के साथ बैठक चल रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)