ADVERTISEMENTREMOVE AD

RRR से बने ग्लोबल स्टार, नेटवर्थ 1370 Cr- जानें राम चरण तेजा के बारे में सबकुछ

साउथ सुपर स्टार रामचरण आज अपना 39वां जन्मिदन मना रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Ram Charan turns 39: साउथ के सुपर स्टार राम चरण आज अपना 39वां जन्मिदन मना रहे हैं. RRR स्टार का जन्म 27 मार्च को 1985 को में चेन्नई तमिलनाडु में हुआ था. आज वे ग्लोबल स्टार बन चुके हैं. उन पर फिल्माया गए गाना 'नाटू नाटू' ने 2023 में ऑस्कर जीता था. आज उनकी गिनती साउथ के सबसे मंहगे एक्टर के रूप में होती है. उनके 39वें जन्मदिन पर जानते हैं कि उनका करियर कैसा रहा और उनके जीवन से जुड़े दिलचस्प पहलू क्या हैं?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साउथ स्टार चिरंजीवी के बेटे हैं रामचरण

साउथ सुपरस्टार रामचरण का पूरा नाम रामचरण तेजा है. रामचरण चिरंजीवी और अभिनेत्री सुरेखा के बेटे हैं. साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण उनके चाचा हैं. इसके अलावा साउथ के जाने माने प्रोड्यू्सर नागा बाबू भी उनके चाचा हैं. साउथ के एक अन्य बड़े प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद राम चरण के मामा लगते हैं. अल्लू अरविंद के बेटे सुपरस्टार अल्लू अर्जुन हैं.

फिल्म 'चिरूथा' से किया डेब्यू

तेलुगु फिल्म 'चिरूथा' से रामचरण ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में उन्होंने चरण नाम के युवक की भूमिका निभाई थी, जो अपने माता-पिता के हत्यारों को खोज रहा होता है. फिल्म के डायरेक्टर और राइटर पुरी जगन्नाथ थे. इस फिल्म के लिए रामचरण को बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर साउथ अवॉर्ड मिला.

2009 में फिल्म 'मगधीरा' राम चरण के लिए उनके करियर में ब्रेकथ्रू साबित हुई. मगधीरा ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़-तोड़ कमाई की, जिसके लिए इन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला. इसके अलावा इस फिल्म ने कई कैटेगरी में 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते थे. इस फिल्म के बाद रामचरण को इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली.

बॉलीवुड में नहीं चला सिक्का

बॉलीवुड में रामचरण ने साल 2013 में रिलीज हुई 'जंजीर' से डेब्यू किया, इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा भी नजर आईं थी. 'जंजीर' अमिताभ बच्चन की फिल्म का रीमेक थी, जो 1973 में रिलीज हुई थी. फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही. इसके फ्लॉप होने के बाद वे किसी और बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आए थे. 15 साल के फिल्मी करियर में रामचरण ने अभी तक 16 फिल्मों में काम किया हैं. इनमें से उनकी तीन फिल्में फ्लाॅप हुई हैं.

रामचरण ने 14 जून, 2012 को अपोलो हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी की पोती उपासना कमिनेनी से शादी की.

फिल्म 'RRR' से छाए पूरी दुनिया में

आज अगर पूरी दुनिया रामचरण को जानती है तो फिल्म RRR ही है, जिसने साउथ स्टार को उन्हें भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में एक नई पहचान दी. फिल्म ने कई सारे इंटरनेशनल और नेशनल अवार्ड जीत कर राम चरण को फिल्म इंडस्ट्री का सबसे महंगा एक्टर बना दिया है. इस फिल्म को एसएस राजामौली ने निर्देशित किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1370 करोड़ है नेटवर्थ

राम चरण की गिनती साउथ के सबसे अमीर एक्टर्स में होती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, राम चरण की तकरीबन नेटवर्थ 1370 करोड़ है. हैदराबाद के जुबली हिल्स में उनका आलीशान घर है, जिसकी कीमत 38 करोड़ रुपये है. इसके अतिरिक्त, उनके पास एस्टन मार्टिन और रेंज रोवर जैसी शानदार कार हैं, प्रत्येक की कीमत 2-3 करोड़ के बीच है.

राम चरण निर्देशक शंकर की गेम चेंजर में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में वो एक आईएएस अफसर का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में रामचरण के अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आएंगी.

राम चरण की हिट फिल्में

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×