ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाड्रा नहीं जा सकते लंदन, कोर्ट ने दी अमेरिका-हॉलैंड जाने की इजाजत

रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट से मिली राहत

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने वाड्रा को विदेश जाने की इजाजत दे दी है. इससे पहले उनके विदेश जाने पर रोक लगा दी गई थी. जिसके बाद वाड्रा ने अपने इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत मांगी थी. उनकी इस अर्जी पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अमेरिका और हॉलैंड जाने की इजाजत दे दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नहीं जा सकते हैं लंदन

वाड्रा ने अपने इलाज के लिए कोर्ट से लंदन जाने की इजाजत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया. कोर्ट ने उनके सामने दो ऑप्शन रखे. हालांकि ईडी ने उनके विदेश दौरे का विरोध करते हुए कहा कि वाड्रा अपने काले धन के सिलसिले में विदेश जा रहे हैं, उन्हें ऐसा करने से रोका जाए.

0

इस सिलसिले में जाएंगे विदेश

रॉबर्ट वाड्रा ने कोर्ट में दलील दी है कि उनकी बड़ी आंत में ट्यूमर है. जिसके इलाज के लिए उन्हें विदेश जाने की इजाजत दी जाए. उनके वकील ने कोर्ट को बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक वो ट्यूमर के इलाज के लिए लंदन जाना चाहते हैं. हालांकि ऐसा हुआ नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अग्रिम जमानत पर हैं वाड्रा

रॉबर्ट वाड्रा फिलहाल अग्रिम जमानत पर हैं. इसी दौरान उनसे ईडी ने कई बार पूछताछ भी की. लेकिन ईडी ने आरोप लगाया कि वो जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इसीलिए उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया जाए. ईडी की जमानत रद्द करने वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने वाड्रा को नोटिस भी जारी किया था. इस नोटिस में कहा गया था कि कोर्ट क्यों आपकी जमानत याचिका रद्द न करे? ईडी ने कहा था कि गिरफ्तारी का डर न होने के चलते वाड्रा सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या हैं आरोप?

ईडी लंदन में वाड्रा की प्रॉपर्टी को लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. ईडी का आरोप है कि रॉबर्ट वाड्रा ने लंदन में यह संपत्ति डिफेंस डील में रिश्वत के तौर पर करोड़ों रुपये लेने के बाद खरीदी. यह डिफेंस डील आर्म्स डीलर संजय भंडारी के जरिए हुई थी. इस डिफेंस डील में 75 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट खरीदे गए थे. यह डील कुल 2896 करोड़ की थी. यूपीए की सरकार के दौरान 2012 में यह डील हुई थी. हालांकि वाड्रा इन सभी आरोपों से इनकार करते आए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×