बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने वाड्रा को विदेश जाने की इजाजत दे दी है. इससे पहले उनके विदेश जाने पर रोक लगा दी गई थी. जिसके बाद वाड्रा ने अपने इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत मांगी थी. उनकी इस अर्जी पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अमेरिका और हॉलैंड जाने की इजाजत दे दी है.
नहीं जा सकते हैं लंदन
वाड्रा ने अपने इलाज के लिए कोर्ट से लंदन जाने की इजाजत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया. कोर्ट ने उनके सामने दो ऑप्शन रखे. हालांकि ईडी ने उनके विदेश दौरे का विरोध करते हुए कहा कि वाड्रा अपने काले धन के सिलसिले में विदेश जा रहे हैं, उन्हें ऐसा करने से रोका जाए.
इस सिलसिले में जाएंगे विदेश
रॉबर्ट वाड्रा ने कोर्ट में दलील दी है कि उनकी बड़ी आंत में ट्यूमर है. जिसके इलाज के लिए उन्हें विदेश जाने की इजाजत दी जाए. उनके वकील ने कोर्ट को बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक वो ट्यूमर के इलाज के लिए लंदन जाना चाहते हैं. हालांकि ऐसा हुआ नहीं.
अग्रिम जमानत पर हैं वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा फिलहाल अग्रिम जमानत पर हैं. इसी दौरान उनसे ईडी ने कई बार पूछताछ भी की. लेकिन ईडी ने आरोप लगाया कि वो जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इसीलिए उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया जाए. ईडी की जमानत रद्द करने वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने वाड्रा को नोटिस भी जारी किया था. इस नोटिस में कहा गया था कि कोर्ट क्यों आपकी जमानत याचिका रद्द न करे? ईडी ने कहा था कि गिरफ्तारी का डर न होने के चलते वाड्रा सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं.
क्या हैं आरोप?
ईडी लंदन में वाड्रा की प्रॉपर्टी को लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. ईडी का आरोप है कि रॉबर्ट वाड्रा ने लंदन में यह संपत्ति डिफेंस डील में रिश्वत के तौर पर करोड़ों रुपये लेने के बाद खरीदी. यह डिफेंस डील आर्म्स डीलर संजय भंडारी के जरिए हुई थी. इस डिफेंस डील में 75 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट खरीदे गए थे. यह डील कुल 2896 करोड़ की थी. यूपीए की सरकार के दौरान 2012 में यह डील हुई थी. हालांकि वाड्रा इन सभी आरोपों से इनकार करते आए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)