सुप्रीम कोर्ट को चार नये न्यायाधीशों मिल गए है. जस्टिस हेमंत गुप्ता, जस्टिस आर.सुभाष रेड्डी, जस्टिस मुकेश कुमार रसिकभाई शाह और जस्टिस अजय रस्तोगी ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली.
देश के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने चारों जजों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इन चार नए जजों के पद ग्रहण करने के बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल संख्या बढ़कर 28 हो गई है. सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों के कुल 31 मंजूर पद हैं, जिसमें अब केवल तीन पद खाली रह गए हैं.
कोलेजियम की सिफारिश को महज 48 घंटे में मिली मंजूरी
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने बीते 30 अक्टूबर को इन चार न्यायाधीशों को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने को लेकर केंद्र सरकार को सिफारिश भेजी थी.
इसके बाद सरकार ने महज 48 घंटे के भीकर सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की सिफारिशों पर मुहर लगा दी.
कॉलेजियम में प्रधान न्यायाधीश के अलावा सुप्रीम कोर्ट के चार सबसे सीनियर जज जस्टिस मदन बी लोकूर, जस्टिस कुरियन जोसफ, जस्टिस ए के सीकरी और जस्टिस एस ए बोबडे शामिल होते हैं.
शुक्रवार को शपथ लेंगे सुप्रीम कोर्ट के चार नये न्यायाधीश
सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किए गए चार नये न्यायाधीश शुक्रवार को शपथ लेंगे. कोलेजियम की सिफारिश के बाद एक दिन में ही राष्ट्रपति ने चारों जजों के नियुक्ति के वारंट जारी कर दिए.
हाईकोर्ट के चार मुख्य न्यायाधीशों को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया है. इनमें न्यायाधीश आर सुभाष रेड्डी, हेमंत गुप्ता, मुकेश आर शाह और अजय रस्तोगी के नाम शामिल हैं.
सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों के कॉलेजियम ने 30 अक्टूबर को चार नये न्यायाधीशों की नियुक्ति पर स्वीकृति दे दी थी और फिर 31 अक्तूबर को केंद्र सरकार को सिफारिश भेज दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)