ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशांत के सुसाइड पर पीएम मोदी- ‘यादगार अभिनय पीछे छोड़ गए’

बॉलीवुड सितारों के साथ ही खेल और राजनीति की दुनिया के लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई के बांद्रा स्थित घर में खुदकुशी कर ली. मुंबई पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है. पुलिस को सुशांत का शव उनके घर में मिला है. पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. सुशांत के सुसाइड की खबर पर बॉलीवुड सितारों के साथ ही खेल और राजनीति की दुनिया के लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सुशांत के जाने पर दुख जाहिर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने लिखा कि सुशांत ने टीवी और फिल्म दोनों पर बेहतरीन काम किया था और उन्होंने कई लोगों को प्रेरित किया.

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लिखा कि सुशांत बहुत जल्दी चले गए और वो उनके शहर पटना से ही थे.

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि वो इस खबर से हैरान हैं.

राहुल गांधी ने लिखा-

सुशांत सिंह के निधन का दुखा है. एक युवा और टैलेंटेड एक्टर बहुत जल्दी चला गया. परिवार, दोस्तों और फैंस के लिए मेरी संवेदना है.

केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री स्मृति ईरानी ने लिखा कि वो समझ नहीं पा रही हैं कि सुशांत इस तरह क्यों चले गए.

शिवसेना नेता संजय राउत ने एक शायरी के साथ सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुशांत के शानदार अभिनय को हमेशा याद रखा जाएगा.

सुशांत ने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी मां को याद किया था. सुशांत ने 'शुद्ध देशी रोमांस', 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी', 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'केदारनाथ' जैसी फिल्मों में काम किया था. फिल्मों से पहले सुशांत ने पवित्र रिश्ता, किस देश में है मेरा दिल जैसे सीरियलों में भी काम किया है.

सुशांत सिंह राजपूत की एस्ट्रोनॉमी में बहुत दिलचस्पी थी. ये बात उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स में जाहिर होती है. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर टेलिस्कोप और अंतरिक्ष की कई तस्वीरें मौजूद हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की थी, लेकिन वो उसे बीच में छोड़कर एक्टर बनने मुंबई आ गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×