महाराष्ट्र में ज्लद ही चुनाव होने वाले हैं. चुनावों के मौसम में बयानबाजियां भी शुरू हो चुकी हैं. इस मौसम में एक बार फिर जवाहरलाल नेहरू की एंट्री हो चुकी है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने देश के पहले प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू के लिए कहा कि ‘‘अगर नेहरू ने 14 मिनट भी जेल में बिताए होते तो मैं उनको भी कहता.’’ लेकिन ठाकरे के इस बयान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने उन्हें जवाब दिया. उन्होंने लिखा- ‘‘नेहरू ने अपनी जिंदगी के 9 साल जेल में काटे थे.’’
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ‘सावरकर : इकोस फ्रॉम ए फॉरगॉटेन पास्ट’ किताब के लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे. ये किताब विक्रम संपत ने लिखी है.
“राष्ट्र के विकास के लिए महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू दोनों के योगदान को अस्वीकार नहीं किया जा सकता है, मगर देश का राजनीतिक परिदृश्य केवल दो परिवारों तक ही सीमित नहीं है. मैं नेहरू को भी वीर कहता अगर वो अपने जीवन के 14 मिनट भी जेल में बिताते जैसे सावरकर ने 14 साल बिताए. अब जब हिंदुत्व की सरकार है तो सावरकर को भारत रत्न मिलना चाहिए.’’उद्धव ठाकरे (अध्यक्ष, शिवसेना)
उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा कि इस किताब की एक कॉपी राहुल गांधी को भी देनी चाहिए. बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदुत्व शब्द को गढ़ने वाले सावरकर ही थे और उन्होंने अंग्रेजों से माफी मांगी थी.
साल 1883 में नासिक में जन्में विनायक दामोदर सावरकर ने हिंदू महासभा की स्थापना की थी. सावरकर को हिंदुत्व और हिंदू राष्ट्र के लिए जाना जाता है. अंग्रेजों ने सावरकर को अंडमान और निकोबार के सेल्यूलर जेल में 12 सालों कर तक रखा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)