ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी मामले में फैमिली कोर्ट में सुनवाई आज 

तेजप्रताप ने 3 नवंबर को पटना के फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी दी थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की तलाक की अर्जी पर गुरुवार को फैमिली कोर्ट में पहली सुनवाई होगी. सुत्रों के मुताबिक बुधवार को तेजप्रताप मथुरा से पटना के लिए रवाना हो चुके हैं.आपको बता दें कि तेजप्रताप ने 3 नवंबर को पटना के फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

परिवार से नाराज हैं तेजप्रताप

इस मामले को लेकर सबकी नजरें तेज प्रताप पर है. ऐसा माना जा रहा है कि तेजप्रताप, ऐश्वर्या से तलाक मामले में अपने परिवार से नाराज चल रहे हैं. दरअसल तलाक की अर्जी देने के बाद तेजप्रताप राजेंद्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती अपने पिता लालू प्रसाद से मिलने गए थे. लेकिन तलाक पर पिता की सहमति न मिलने पर वो नाराज हो कर वहां से निकल गए और तब से तेजप्रताप ने मथुरा-वृंदावन में डेरा जमा लिया है. तेजप्रताप का आरोप है कि उनका पूरा परिवार उनका नहीं बल्कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या का साथ दे रहे हैं.

शादी के चंद दिनों बाद ही शुरू हो गई थी खटपट

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक तेजप्रताप का कहना है कि तेज और उनकी पत्नी के बीच शादी के दस-पंद्रह दिन बाद ही खटपट शुरू हो चुकी थी. तेज ने ऐश्वर्या पर एक के बाद कई आरोप लगाए थे. इस बीच आरजेडी में फूट की खबरों ने भी जोर पकड़ा. कहा जा रहा था कि तेज प्रताप की राजनीतिक महत्वाकांक्षा को उनकी पत्नी ऐश्वर्या हवा दे रही हैं. कई बार ऐसी खबरें भी आईं की तेज प्रताप अपनी अलग पार्टी बनाने जा रहे हैं. लेकिन बाद में उन्होंने इन खबरों का खंडन किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छह महीने पहले ही हुई थी शादी

ऐश्वर्या का राजनीतिक परिवार से नाता है. उनके पिता चंद्रिका राय बिहार के पूर्व मंत्री रहे हैं और आरजेडी के नेता हैं. ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय भी बिहार सरकार में मंत्री में रह चुके हैं. ऐश्वर्या के दादा दरोगा राय 16 फरवरी 1970 से लेकर 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे.बिहार के सीएम नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, सत्यपाल मलिक समेत पक्ष और विपक्ष के कई नेता उनकी शादी समारोह में शामिल हुए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×