जेडीयू की निलंबित पार्षद मनोरमा देवी के घर करोड़ों रूपए की चोरी हो गई है. मनोरमा रॉकी यादव की मां हैं. ये वही रॉकी यादव हैं जिन्होंने कुछ महीने पहले बिहार के गया शहर में कथित तौर पर रोड रेज में 20 साल के आदित्य सचदेवा की हत्या कर दी थी.
इस कांड के चलते गया शहर पूरे देश में सुर्खियों में रहा था. कांड के बाद मनोरमा देवी को जेडीयू से बाहर कर दिया गया था.
5 महीने से बंद था घर
मनोरमा देवी का घर रॉकी के कांड के बाद पिछले 5 महीने से सील था. घर पर पुलिस का पहरा भी था. इसके बावजूद घर पर चोरी हो गई. घटना बिहार पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रही है. मनोरमा देवी ने मीडिया के सामने रो-रोकर अपना दर्द बयां किया.
चोर सब सामान उठा कर ले गए. कुछ नहीं छोड़ा, सब लूट लिया.मनोरमा देवी
दबंग JDU नेता बिंदी यादव का बेटा है रॉकी
30 साल के राॅकी के पिता और मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव 90 के दौर में गया शहर में दबंग माने जाते थे. बिंदी यादव पर माओवादियों से संबंध होने के कारण देशद्रोह का मुकदमा तक दर्ज हो चुका है.
बाद में राजनीति में आकर लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी से साल 2005 और 2010 में वो चुनाव भी लड़े.
बिंदी यादव ने अपनी जायदाद का एक बड़ा हिस्सा कथित तौर पर माओवादी इलाकों मे साठगांठ कर ठेकेदारी से कमाया है. दूसरे ठेकेदारों को माओवादी काम नहीं करने देते.
इनकी कमाई का यह आलम है कि आज बिंदी के पास 15 पेट्रोल पंप हैं, सीमेंट फैक्ट्रियां, शॉपिंग मॅाल, रियल एस्टेट और कारखाने का बड़ा काम है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)