ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिर्जापुर:शिकार के शक में वन कर्मचारियों ने युवक को पेड़ से बांधकर पीटा,केस दर्ज

Mirzapur: पीड़ित शख्स ने आरोप लगाया है कि अपने फायदे के लिए वन कर्मचारियों ने यह हरकत की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर (Mirzapur) जिले के हलिया (Halia) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि वन कर्मचारियों द्वारा एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटा जा रहा है. आरोप है कि शिकार करने के आरोप में युवक को वनकर्मी घर से ले गए. बाद में उसे पेड़ से बांधकर पिटाई की और जेल भेज दिया. दूसरी ओर कैमूर वन्य जीव प्रभाग के अधिकारी ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए हलिया रेंज ऑफिस चिट्ठी लिखी है. साथ ही मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की भी बात कही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वन दरोगा, फॉरेस्ट गार्ड और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने समीम उर्फ फिरंगी की मां अफसरी की तहरीर पर 5 जुलाई 2023 को हलिया थाने में वन दरोगा, फॉरेस्ट गार्ड, दो अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323, 504 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?

मिर्जापुर हलिया थाना क्षेत्र के ददरी गांव के रहने वाले समीम उर्फ फिरंगी को पेड़ से बांधकर पिटाई करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में युवक को पेड़ से दो लोगों ने पकड़ कर रखा है, एक वर्दीधारी आदमी युवक को डंडे से पिटता दिख रहा है. पीड़ित युवक वन कर्मियों से रहम की भीख मांग रहा है.

पीड़ित गुहार लगाते हुए दिख रहा है कि "साहब छोड़ दीजिए...", लेकिन इसके बावजूद भी वर्दी पहना हुआ शख्स उसकी पिटाई करता रहा है.

वायरल वीडियो 16 जून का है. पीड़ित समीम उर्फ फिरंगी ने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा,

"वन विभाग के कर्मचारी हमें शिकार करने के आरोप में हलिया ददरी गांव में स्थित घर से 15 जून की रात 9 बजे घर से गाड़ी में बैठाकर जबरन ले गए थे. रेंजर रामनारायण अपने सहयोगियों के साथ उसे रेंज ऑफिस हलिया ले गए, जहां रात भर हवालात में बैठाकर रखा और कहा गया कि 16 जून की सुबह मेडिकल होगा. जब पूछा कि आरोप क्या है, तो बताया कि वन क्षेत्र में शिकार करने जा रहे थे, जो अपराध की श्रेणी में आता है."

मेडिकल कराने के बाद रेंज ऑफिस लाकर युवक को पेड़ से बांधकर पिटाई की गई. इसके बाद जेल भेज दिया गया. इसके बाद उसको 27 जून को कोर्ट से जमानत मिली.

समीम उर्फ फिरंगी ने आरोप लगाया है कि अपने फायदे के लिए वन कर्मचारियों ने यह हरकत की है, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

"दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई"

कैमूर वन्य जीव प्रभाग के वन्य जीव प्रतिपालक अधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है, हलिया आरओ को पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई है. जांच में वनकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×