ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम मंदिर बनाने से रोका तो नहीं जाने देंगे हज पर: बीजेपी विधायक

फिलहाल ऐसे भड़काऊ बयान देने के मामले में अभी तक बृजभूषण पर किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई की खबर नहीं आई है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

"अगर राम मंदिर के बनने में मुस्लिम समाज के लोगों ने रूकावट की, तो यकीन मानिए. मुसलमानों को भी मक्का मदीना जाने से रोकने का काम आपका विधायक गुड्डू राजपूत करेगा." ये बोल उत्तर प्रदेश के चरखारी से बीजेपी के MLA बृजभूषण राजपूत के हैं.

बीजेपी के इस विधायक ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमला को लेकर एक फेसबुक लाइव किया था. करीब 8.33 मिनट के इस वीडियो में राजपूत ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले पर गुस्सा जताया. इसके बाद मुस्लिम समुदाय को धमकी देने लगें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत हिंदू राष्ट्र है, 100 करोड़ हिंदू जो चाहेंगे वो ही होगा

बृजभूषण राजपूत बार-बार अपने फेसबुक लाइव में 100 करोड़ हिंदुओं के नाम पर मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ बयान देते नजर आता है. बृजभूषण ने कहा “दोस्तों हम लोग हर त्योहार में इन लोगों का साथ देते हैं लेकिन यह लोग हिंदुओं के हर काम हर त्योहार में बाधा पहुंचाने का काम करते हैं.”

मुसलमानों का आरक्षण खत्म किया जाए

देखते ही देखते बृजभूषण राजपूत अमरनाथ यात्रियों पर हमले के मुद्दे से हट कर मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने लगता है. बृजभूषण ने कहा-

हम सब 100 करोड़ हिंदू सोचें अगर हमारे भगवान राम का मंदिर नहीं बन सकता तो इन्हें हज यात्रा पर क्यों भेजा जाए. इनकी हज सब्सिडी रोकी जाए. 20 करोड़ मुस्लिम हैं. इनका आरक्षण खत्म करना चाहिए.

फिलहाल ऐसे भड़काऊ बयान देने के मामले में अभी तक बृजभूषण पर किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई की खबर नहीं आई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×