ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: मिर्जापुर में बोरी उठा रहे स्कूल के बच्चे-आगरा में पानी से गुजर रहे नौनिहाल

आगरा में बीएसए ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दो शहरों मिर्जापुर और आगरा के स्कूली बच्चों के हालात कैसे हैं, इस बात का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दो वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है. मिर्जापुर के स्कूल में कुछ स्कूल ड्रेस पहने हुए बच्चों का बोरी उठाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर वाराणसी के कांग्रेस नेता अजय राय ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि योगी सरकार 2.0 में प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिर्जापुर, शिक्षा के मंदिर में मासूम बच्चों को नमक रोटी देने के साथ खुलेआम मजदूरी करा रही है, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बाल श्रम पर रोक लगाने को लेकर बनाए गए कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

0

आगरा: गंदे पानी से होकर जाने को मजबूर स्कूली बच्चे

इसी तरह आगरा के कुछ स्कूली बच्चों का वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मामला ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगला भरी के गांव सूखाताल का है, जहां बच्चे 100 मीटर से ज्यादा गंदे पानी से होते हुए स्कूल जाने को मजबूर हैं. गंदगी से गुजरते हुए इन बच्चों के विजुअल्स प्रशासनिक अधिकारियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

आगरा में बीएसए ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया.

गंदे पानी से होकर जाने को मजबूर स्कूली बच्चे

(फोटो- क्विंट हिंदी)

बता दें कि आगरा वाले मामले में बीएसए गौतम प्रसाद ने मामले को संज्ञान में लेकर बड़ी कार्रवाई की है और दोषी पाए गए शिक्षक को निलंबित किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×