ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक, ट्विटर की कार्रवाई से बौखलाए ISIS ने जकरबर्ग को दी धमकी

फेसबुक के अलावा ट्विटर के संस्थापक जैक डोरसी को भी दी गई जान से मारने और साइट डिलीट करने की धमकी.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग और ट्विटर के सीइओ जैक डोरसी को आतंकवादी संगठन ISIS ने जान से मारने की धमकी दी है.

फेसबुक और ट्विटर का इस्तेमाल ISIS अपने समर्थकों से जुड़ने के लिए करता आया है. लेकिन बीते कुछ महीनों से ये सोशल मीडिया साइट्स ISIS समर्थकों के अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

दोनों साइटों की इसी कार्रवाई से नाराज ISIS, जकरबर्ग और डोरसी की जान लेना चाहता है. आतंकी संगठन ने एक वीडियो जारी करके धमकी दी.

इस वीडियों में सोशल मीडिया वेबसाइटों के आतंकवाद से जुड़ी पोस्ट्स और अकाउंट्स को ब्लॉक करने की कोशिश का मजाक भी उड़ाया गया है. साथ ही, जकरबर्ग और डोरसी, दोनों की तस्वीरों को गोलियों से छलनी दिखाया गया है.

पहले के मुकाबले ISIS अब तकनीकी रूप से ज्यादा समर्थ है और अपने आतंकी विचारों के प्रसार के लिए फेसबुक का खुलकर प्रयोग करता है.

फेसबुक ने इस महीने सवा लाख से ज्यादा ISIS समर्थकों के अकाउंट बंद किए. वीडियों में इसका भी जिक्र है.

तुमने घोषणा की है कि तुमने हमारे कई अकाउंट्स हटा दिए हैं. हम तुमसे कहते हैं कि तुम बस इतना ही कर सकते हो? तुम हमारे साथ नहीं हो. तुम एक अकाउंट बंद करोगे तो हम बदले में 10 खोलेंगे और जल्द ही हम तुम्हारी साइट डिलीट भी कर देंगे और तुम्हारा नामोनिशान मिटा दिया जाएगा.
वीडियो में ISIS की धमकी

एक स्लाइड में उन्होंने दावा किया किया है कि उन्होंने 10,000 फेसबुक अकाउंट, 150 फेसबुक ग्रुप और 5,000 से अधिक ट्विटर अकाउंट हैक किए हैं.

ISIS ने 25 मिनट के इस वीडियो में दावा किया है कि वो सोशल मीडिया पर उसके विचारों को ब्लैकआउट किए जाने का बदला ले रहा है.

वीडियो में टेक लीडर्स को अमेरिका का सहयोगी बताया गया है.

मार्च 2015 में ट्विटर के संस्थापक डोरसी को पहले भी ऐसी ही धमकी मिल चुकी है. द गार्जियन के मुताबिक ट्विटर ने इसपर कोई प्रतिक्रिया न देने का फैसला किया है. ट्विटर की प्रवक्ता ने कहा, “ऐसी धमकियां हमें लगभग रोज ही मिलती हैं.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×