ADVERTISEMENTREMOVE AD

जुनैद-नासिर केस:आरोपी मोनू के समर्थन में VHP-बजरंग दल, गुरुग्राम में निकाली रैली

जुनैद और नासिर केस में मोनू मानेसर पर भी आरोप लगे हैं.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जुनैद और नासिर केस में आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में दक्षिणपंथी संगठनों, VHP (विश्व हिंदू परिषद) और बजरंग दल के सदस्यों ने हरियाणा के गुरुग्राम में रैली निकाली और मानेसर के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.

मोनू मानेसर के समर्थन में भीड़ ने नारे लगाते हुए कहा, "जो हम से टकराएगा चूर चूर हो जाएगा", "मोनू भाई आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं".

नासिर और जुनैद केस में मोनू मानेसर सहित 6 लोगों को आरोपी बनाया गया है. मीडिया से बात करते हुए मोनू मानेसर ने बताया था कि वह बजरंग दल से जुड़ा है. इसके अलावा मोनू राज्य सरकार द्वारा गठित 'स्पेशल काऊ टास्क फोर्स' का सदस्य भी है. इससे पहले भी मोनू पर कई आरोप लग चुके हैं.

गोपालगढ़ में बुधवार को गो रक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद राजस्थान में गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी हुई. प्राथमिकी में बजरंग दल के नेता लोकेश, रिंकू सैनी और श्रीकांत पर जुनैद और नासिर का अपहरण और पिटाई करने का आरोप है.

मोनू मानेसर 2016 से बजरंग दल का सक्रिय सदस्य है और उसने कई मौकों पर हाई-प्रोफाइल राजनेताओं और पुलिस अधिकारियों के साथ अपनी तस्वीरें साझा की हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×