महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक में मंगलवार को एक 35 साल के मुस्लिम आध्यात्मिक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. "सूफी बाबा" के नाम से लोकप्रिय ख्वाजा सैय्यद चिश्ती की मुंबई से करीब 200 किमी दूर एक जगह पर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बताया कि उसके सिर में गोली लगी और उसकी तुरंत मौत हो गई. हत्यारे उसकी एक एसयूवी में फरार हो गए.
मुख्य आरोपी ड्राइवर बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामला शाम करीब 7.15 बजे का है. येओला में एमआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र के पास एक खुले सुनसान भूखंड में इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है.
पुलिस ने बताया कि ख्याजा सैय्यद चिश्ती अफगानिस्तान का रहने वाले थे. वह नासिक में रह रहे थे. हमलावरों ने उनके सिर पर गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जांच से पता चलता है कि कम से कम चार अज्ञात व्यक्ति अचानक वहां आए और अफगान मौलवी पर कई राउंड फायरिंग की, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके हत्या के पीछे का मकसद संभावित रूप से संपत्ति से जुड़ा विवाद माना जा रहा है. हत्यारों की तलाश शुरू कर दी गई है और एसयूवी का पता लगाया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)