ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: मिर्जापुर की सानिया मिर्जा बनीं देश की पहली मुस्लिम गर्ल फाइटर पायलट

पहले मुझे लगा नहीं था कि मैं ये परीक्षा पास कर पाउंगी, लेकिन आखिरी तक उम्मीद नहीं हारनी चाहिए- सानिया मिर्जा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मिर्जापुर (Mirzapur) की सानिया मिर्जा (Sania Mirza) देश की पहली मुस्लिम गर्ल फाइटर पायलट (Fighter Pilot) बनने जा रही है. NDA की परीक्षा पास कर भारतीय वायु सेना में देश की पहली मुस्लिम गर्ल फाइटर पायलट बनेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सानिया मिर्जा उत्तर प्रदेश की पहली महिला बन चुकी हैं, जो फाइटर पायलट बनने जा रही है. 27 दिसंबर को उनकी जॉइनिंग होगी. सानिया एक साधारण परिवार से आतीं हैं. उनके पिता टीवी मैकेनिक हैं, जो इस खबर से गौरव महसूस कर रहे हैं.

सानिया मिर्जा के इस उपलब्धि से पूरे गांव में भी खुशी है. सानिया की प्रेरणा अवनी चतुर्वेदी है, जो देश की पहली फाइटर पायलट बनीं.

सानिया ने कहा कि, मुझे खुशी है कि मैं देश की पहली महिला फायटर पायलट अवनी चतुर्वेदी से प्रेरणा लेकर आज इस मुकाम तक पहुंची हूं. लड़कियों के लिए अब ऐसे मुकाम हासिल करना आसान है. मुझे अच्छा लग रहा है कि मैं देश सेवा में अपना योगदान दूंगी और लड़कियों का प्रतिनिधित्व करूंगी.

सानिया ने कहा कि, "पहले मुझे लगा नहीं था कि मैं ये परीक्षा पास कर पाउंगी, क्योंकि इसके लिए केवल दो ही सीटें थीं. लेकिन आखिरी तक उम्मीद नहीं हारनी चाहिए."

सानिया के पिता शाहिद अली ने कहा कि, मुझे बहुत खुशी है. सानिया का पूरे जिले में नाम हो गया है, उसने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. बचपन से उसे डिफेंस के बारे में पता नहीं था लेकिन जैसे जैस उसके ज्ञान का विकास हुआ उसने इस क्षेत्र की पढ़ाई की और आज ये मुकाम हासिल किया है.

(इनपुट- ब्रिजेंद्र दूबे)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×