ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में Covid-19 की रफ्तार 'बेलगाम', 10,860 नए मामले, संक्रमण दर में 34% उछाल

अब तक लगभग 1,900 ओमिक्रॉन के मामलों में से 500 से ज्यादा अकेले महाराष्ट्र से हैं.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई (Mumbai) में आज, 4 जनवरी को कोरोना वायरस (Corona Virus) के 10,860 नए मामले रिपोर्ट किए गए. पिछले दिन की तुलना में ये बड़ी उछाल है. कल मुंबई में कोरोना के 8,082 मामले रिपोर्ट किए गए थे. आज मामले कल की तुलना में 34 प्रतिशत अधिक हैं.

इनमें से 80 प्रतिशत संक्रमण (9,665) एसिंप्टोमेटिक है. कुल ताजा मामलों में से, 834 रोगियों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता पड़ी. दैनिक बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को 52 रोगियों को ऑक्सीजन की आवश्यकता थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विशेषज्ञों का मानना ​​​​है कि मुंबई सहित बड़े शहरों में मामलों में मौजूदा उछाल के पीछे कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन है. महाराष्ट्र ने देश में नए वेरिएंट के सबसे अधिक मामले दर्ज किए हैं. देश में अब तक लगभग 1,900 ओमिक्रॉन के मामलों में से 500 से ज्यादा अकेले महाराष्ट्र से हैं.

मुंबई मेयर की चेतावनी- रहें तैयार

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में चेताते हुए कहा कि मुंबई कोरोना वायरस के मामलों की सुनामी के लिए भी तैयार रहें. उन्होंने कहा कि, अगर यहां दैनिक कोविड -19 मामले 20,000 का आंकड़ा पार करते हैं, तो केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार शहर में लॉकडाउन लगाया जायेगा.

0

बीएमसी मुख्यालय में अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए किशोरी पेडनेकर ने यह भी सुझाव दिया कि नागरिक सार्वजनिक बसों और स्थानीय ट्रेनों में यात्रा करते समय ट्रिपल-लेयर मास्क पहनें.

किशोरी पेडनेकर ने नागरिकों से जल्द से जल्द टीका लगवाने और सभी कोविड -19 से संबंधित मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करने की भी अपील की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×