ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने मालदीव को खसरे के टीके की 30,000 खुराक भेजी

भारत ने मालदीव को खसरे के टीके की 30,000 खुराक भेजी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मालदीव में तेजी से खसरा फैलने के बाद उसके अनुरोध पर त्वरित कदम उठाते हुए भारत ने रोग के प्रसार को रोकने के लिए बृहस्पतिवार को खसरा और रूबेला (एमआर) टीके की 30,000 खुराक भेजी हैं।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि एमआर टीके की खुराक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से खरीदी गयीं और तीन दिन के भीतर इसे माले पहुंचा दिया गया।

मालदीव के स्वास्थ्य मंत्रालय को एक समारोह के दौरान ये टीके सौंपे गये। इस समारोह में मालदीव के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल्ला अमीन ने भारतीय राजदूत संजय सुधीर को प्रशस्ति पत्र सौंपा।

बयान में कहा गया कि भारत का त्वरित कदम रेखांकित करता है कि स्वास्थ्य भारत और मालदीव के बीच द्विपक्षीय संबंध के मजबूत स्तंभों में शामिल है ।

मालदीव से खसरे का उन्मूलन हो चुका है लेकिन पिछले एक हफ्ते में चार मामलों के नतीजे सकारात्मक आए हैं ।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×