अलग-अलग मामलों में जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
जम्मू-कश्मीर में हिरासत में लिए गए व्यक्ति को संदिग्ध बताया जा रहा है और उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है। आतंकी फंडिंग मामले में केंद्र शासित प्रदेश में छापेमारी की जा रही है।
एक सूत्र ने बताया कि तमिलनाडु में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सोशल डेमोकेट्रिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से जुड़े परिसरों पर भी छापेमारी की जा रही है।
एनआईए की टीमें कई आपत्तिजनक दस्तावेजों की जांच कर रही हैं।
अभी तक एनआईए ने छापेमारी पर आधिकारिक तौर पर कुछ भी टिप्पणी नहीं की है।
--आईएएनएस
पीके/एसकेपी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)