ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेल्स में कमी से उबरने के लिए उत्पादों के दाम बढ़ाएगी ब्रिटानिया

कंपनी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एफएमसीजी कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज बिक्री में वृद्धि के सुस्त पड़ने के कारण इससे उबरने के लिये इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उत्पादों के दाम में मामूली वृद्धि की योजना बना रही है। कंपनी के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के प्रमुख (विपणन) विनय सुब्रमण्यम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पिछले पांच-छह महीने से नरमी देखने को मिल रही है और जनवरी तक की अवधि आसान नहीं होने वाली है। उन्होंने कहा, ‘‘तीसरी तिमाही में कीमतों में कुछ वृद्धि होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम पिछले पांच-छह महीने से नरमी देख रहे हैं। अगले पांच-छह महीने भी आसान नहीं होने वाले हैं। उद्योग जगत में सकारात्मकता नहीं है।’’

सुब्रमण्यम ने बताया कि मूल्य के संदर्भ में कंपनी की बिक्री आधी रह गयी है।

उन्होंने कहा कि कंपनी स्थिति पर कड़ी निगाह रख रही है और मानसून का सकारात्मक असर होने की उम्मीद कर रही है।

उन्होंने कहा कि उत्पादों के दाम बढ़ाने के साथ ही कंपनी खर्च में कटौती करने पर भी विचार कर रही हैं।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×