ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के पीएम शहबाज का PM मोदी को लेटर-दोनों देशों में शांतिपूर्ण संबंध बने

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
नई दिल्ली/इस्लामाबाद, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दोनों पड़ोसी देशों के बीच सार्थक द्विपक्षीय संबंध बनाए रखने का आग्रह किया है। ये जानकारी मीडिया ने दी।

शरीफ का पत्र रविवार को मोदी द्वारा भेजे गए बधाई संदेश के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत पाकिस्तान के साथ रचनात्मक संबंधों का समर्थन करता है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारतीय प्रधानमंत्री के पत्र का जवाब दिया और कश्मीर सहित दोनों देशों के बीच मुद्दों को हल करने की मांग की और कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध चाहता है।

हालांकि, भारत ने अपने रुख को दोहराया कि वह पाकिस्तान के साथ मजबूत राजनयिक संबंध चाहता है, बशर्ते कि इस्लामाबाद आतंक मुक्त और शत्रुता से परे माहौल पैदा करे।

पीएम मोदी ने 11 अप्रैल को ट्वीट किया, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को बधाई। भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है, ताकि हम अपनी विकास के लिए चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित कर सकें।

अगस्त 2019 में भारत द्वारा जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने की घोषणा के बाद और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध और बिगड़ गए हैं।

--आईएएनएस

एसएस/आरएचए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×