देश भर में आज धूमधाम से बकरीद (Eid-al-Adha) का त्योहार मनाया जा रहा है. दिल्ली के जामा मस्जिद में उल-अजहा के मौके पर लोगों ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए नमाज अदा की. इस खास मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
राष्ट्रपति कोविंद ने लोगों की दी बधाई
देशवासियों को ईद मुबारक! ईद-उजा-ज़ुहा प्रेम, त्याग, बलिदान की भावना के प्रति आदर व्यक्त करने और समावेशी समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर कार्य करने का त्योहार है. हम COVID19 से बचाव के उपाय अपनाते हुए समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम करने का संकल्प लें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बकरीद की मुबारकबाद दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)