ADVERTISEMENTREMOVE AD

'Queen Elizabeth II को हमारे समय की दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा' - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में यूके यात्रा के दौरान महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय के साथ अपनी मुलाकात को याद किया.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्हें हमारे समय की दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा।

पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्वीट में कहा, महामहिम महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय को हमारे समय के एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने अपने देश और लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया। उनके निधन से दुखी हूं। इस दुखद घड़ी में मेरे विचार उनके परिवार और यूके के लोगों के साथ हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने बाद के ट्वीट में यूके यात्रा के दौरान महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय के साथ अपनी मुलाकात को याद किया और कहा, 2015 और 2018 में ब्रिटेन की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय के साथ यादगार मुलाकातें हुईं। मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को कभी नहीं भूलूंगा। इस दौरान एक बैठक में उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया था जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में उपहार में दिया था और कहा था कि मैं उस भाव को हमेशा संजोकर रखूंगी।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×