ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी: शाह के दौरे के साथ SP-BSP को झटका, तीन MLC के इस्तीफे

सूत्रों के मुताबिक एक और एमएलसी जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं. और तीनों बीजेपी में शामिल होंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी को झटका लगा है. शनिवार को सुबह बीएसपी के एक और समाजवादी पार्टी के दो एमएलसी बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह ने सभापति को अपना इस्तीफा सौंप ‌दिया. बुक्कल नवाब राष्ट्रीय शिया समाज के संस्थापक भी हैं. इस्तीफे के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की. खबर है कि तीनों बीजेपी में शामिल होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुक्कल नवाब ने कहा

बीते एक साल से पार्टी के अंदर बेहद असहज महसूस कर रहा था. भारतीय जनता पार्टी केंद्र तथा राज्य में काफी अच्छा काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी अच्छा नारा दिया है, सबका साथ, सबका विकास.

इन दोनों के अलावा बीएसपी एमएलसी जयवीर सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया है.

यूपी के दौरे पर अमित शाह

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह शनिवार से तीन दिन के उत्तरप्रदेश दौरे पर हैं. इस दौरान वो उप चुनाव और संगठन के विस्तार पर चर्चा करेंगे.

समाजवादी पार्टी और बीएसपी के एमएलसी के इस्तीफे को अमित शाह के असर के तौर पर देखा जा रहा है.

अमित शाह प्रदेश सरकार के मंत्रियों से भी बात करेंगे. कुछ मंत्रियों को लेकर कार्यकर्ताओं, विधायकों और सांसदों की तरफ से मिली शिकायतों पर भी संबंधित लोगों से बातचीत कर निर्देश देंगे.

मुख्यमंत्री से मुलाकात का भी उनका कार्यक्रम है. संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक में वो जमीनी स्तर पर पार्टी के कामकाज की भी समीक्षा करेंगे.

शाह की कोर कमेटी के साथ भी बैठक होगी. इसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्षों समेत पार्टी के कुछ अन्य महत्वपूर्ण नेता शामिल होंगे. उनके अलावा कलराज मिश्र, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल जैन के भी इसमें भाग लेने की संभावना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×