ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: JDU में आए कुशवाहा बने MLC, मंत्री अशोक चौधरी भी मनोनीत

निर्वाचन आयोग ने राज्यपाल फागू चौहान के आदेश पर मनोनयन कोटे के 12 विधान पार्षदों के नाम की बुधवार को घोषणा कर दी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

निर्वाचन आयोग ने राज्यपाल फागू चौहान के आदेश पर मनोनयन कोटे के 12 विधान पार्षदों के नाम की बुधवार को घोषणा कर दी. हाल ही में जेडीयू में आए उपेंद्र कुशवाहा को विधान परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है, जबकि मंत्री अशोक चौधरी भी राज्यपाल की ओर से मनोनीत सदस्यों की सूची में शामिल हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मिथिलेश साहू ने विधान पार्षदों के नामों की अधिसूचना जारी कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेडीयू के कोटे से विधान परिषद पहुंचे कुशवाहा

जेडीयू की ओर से राज्यपाल कोटे से मनोनीत सदस्यों में उपेंद्र कुशवाहा के अलावा संजय गांधी, ललन सर्राफ, राम वचन राय, अशोक चौधरी और संजय सिंह शामिल हैं. राज्यपाल द्वारा मनोनित सदस्यों में छह जेडीयू के तथा छह भाजपा के हैं.

बीजेपी की ओर से 6 नाम

बीजेपी की ओर से राज्यपाल कोटे से मनोनीत सदस्यों में राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, संजय कुमार सिंह, निवेदिता सिंह, देवेश कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, घनश्याम ठाकुर के नाम शामिल हैं.

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा हाल ही में अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा) का जेडीयू में विलय कर दिया है. जेडीयू में रालोसपा के विलय के बाद कुशवाहा को पार्टी के संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×