ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP सांसद सावित्री बाई फुले ने हनुमान पर दिया विवादित बयान

बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले ने भगवान राम को ‘मनुवादी’ बताते हुए कहा कि हनुमान मनुवादी लोगों के गुलाम थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हनुमान जी की 'जाति‍' के नाम पर शुरू हुआ विवाद अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि इस विवाद में बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले भी कूद पड़ीं. यूपी के बहराइच से सांसद सावित्री बाई फुले ने इस पर एक विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने भगवान राम को 'मनुवादी' बताते हुए कहा कि हनुमान मनुवादी लोगों के गुलाम थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सांसद ने कहा, ''अगर भगवान राम में शक्ति थी, तो जिन लोगों ने उनका बेड़ा पार कराने का काम किया, उन्हें बंदर क्यों बना दिया, उन्हें इंसान क्यों नहीं बनाया? उनका मुंह काला कर दिया गया, उन्हें पूछ लगा दी गई. वो दलित थे, इसलिए उस समय भी उनके साथ ऐसा अपमान किया गया.''

0

बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा:

“हम तो यह देखते हैं कि अब देश न तो भगवान के नाम पर चलेगा, न ही मंदिर के नाम पर. अब देश चलेगा तो भारतीय संविधान के नाम पर. हमारे देश का संविधान धर्मनिरपेक्ष है. उसमें सभी धर्मों की सुरक्षा की गारंटी है. सबको बराबर का सम्मान और अधिकार है. किसी को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है. इसीलिये जो भी जिम्मेदार लोग बात करें, भारत के संविधान के तहत करें, गैर जिम्मेदाराना बात करना जनता को एक बार सोचने पर मजबूर करता है.’’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले दिनों राजस्थान के एक चुनावी सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी को दलित बता दिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी सवाल खड़े किए थे. अब एक बार फिर से इस मामले को बीजेपी सांसद ने तूल दे दिया है.

इनपुट: भाषा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×