ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस की एक और लिस्ट जारी: अमेठी-रायबरेली पर अब भी सस्पेंस- 3 दिन में नामांकन होगा खत्म

Lok Sabha Election: कांग्रेस की नई लिस्ट में चार उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Congress Lok Sabha Election List: यूपी की हाईप्रोफाइल सीटों- अमेठी और रायबरेली के लिए नामांकन दाखिल करने की डेडलाइन में केवल तीन दिन बचे हैं. ऐसे में जब कांग्रेस ने मंगलवार, 30 अप्रैल को अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की तो उम्मीद थी कि सस्पेंस खत्म होगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कांग्रेस ने अभी भी साफ नहीं किया है कि यहां से राहुल गांधी या प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगे या नहीं.

नई लिस्ट में चार उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. गुड़गांव लोकसभा सीट पर पार्टी ने एक्टर से नेता बने राज बब्बर को उम्मीदवार बनाया है जबकि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा को उतारा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व विधायक सतपाल रायजादा को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है. यह एक कठिन लड़ाई होगी क्योंकि यहां उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से होगा, जो वहां से चार बार जीत चुके हैं. यह सीट अनुराग ठाकुर के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के पास भी थी.

महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ सीट से पार्टी ने पहली बार चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के खिलाफ अपने मुंबई इकाई के उपाध्यक्ष भूषण पाटिल को खड़ा किया है.

हरियाणा में कांग्रेस ने सभी पत्ते खोले

इसके साथ, कांग्रेस ने हरियाणा में उन सभी नौ सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिन पर वह चुनाव लड़ रही है. हरियाणा संसद के निचले सदन में 10 सदस्यों को भेजता है. कांग्रेस ने सीट शेयरिंग में एक सीट- कुरूक्षेत्र आम आदमी पार्टी को लड़ने के लिए दी है.

हरियाणा की सभी सीटों पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी.

जनता दल, एसपी के बाद कांग्रेस नेता बने हैं राज बब्बर

जनता दल के साथ अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले बब्बर फिर समाजवादी पार्टी से जुड़े थे. 2006 में पार्टी से निलंबित होने के बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए और 2009 में फिरोजाबाद में उपचुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल को हराया.

2014 के आम चुनाव में बब्बर गाजियाबाद से बीजेपी के जनरल वीके सिंह (रिटायर्ड) से लगभग पांच लाख वोटों से हार गए थे. उन्होंने 2019 का चुनाव फतेहपुर सीकरी से लड़ा लेकिन बीजेपी उम्मीदवार राज कुमार चाहर से 4 लाख से अधिक वोटों से हार गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×