ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना: महाभारत का जिक्र करते हुए शिवसेना ने PM पर साधा निशाना

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में PM पर साधा निशाना

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शिवसेना ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा जताया था कि COVID-19 के खिलाफ जंग 21 दिनों में जीत ली जाएगी, लेकिन 100 दिनों के बाद भी संकट बरकरार है. पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में यह बात कही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना ने नोवेल कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर कहा, ''अगर यह इसी तरह जारी रहा, तो हम इस दुर्भाग्यपूर्ण मामले में दुनिया में नंबर एक पर पहुंच जाएंगे. ''

सामना ने लिखा है, ‘’महाभारत का युद्ध 18 दिनों तक चला. प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा आत्मविश्वास व्यक्त किया था कि हम 21 दिनों में कोरोना युद्ध जीत कर ही रहेंगे, लेकिन 100 दिनों के बाद भी कोरोना मैदान में डटा हुआ है और लड़ने वाले थक चुके हैं.’’

इसके अलावा उसने लिखा है कि कोरोना के खिलाफ आधुनिक भारत का युद्ध महाभारत से ज्यादा कठिन है.

शिवसेना ने कहा है कि कई नेता, जन प्रतिनिधि, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और बाकी प्रशासक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं और यह देश और राज्यों के लिए अच्छी बात नहीं है. उसने कहा है, ''2021 से पहले कोरोना का टीका मिलना संभव नहीं है...इसका मतलब है कि कोरोना को 2021 तक सिरहाने रखकर ही सोना होगा.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×