बिहार में विरोध के बीच बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna) Shastri) शनिवार को सुबह पटना पहुंच गए, उनको एयरपोर्ट से लेने के लिए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी खुद पहुंचे. यही नहीं धीरेंद्र शास्त्री के लिए मनोज तिवारी खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए दिखे. बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के आने से पहले पटना में पोस्टर फाड़े गए थे, पटना पहुंचने के बाद धीरेद्र शास़्त्री ने कहा कि बिहार उनकी आत्मा है. राजनीति से जुड़े एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि राजनीति नहीं केवल हनुमत कथा.
लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को चेतावनी देते हुए कहा था कि "अगर धीरेंद्र शास्त्री हिंदू-मुसलमान को लड़ाने आ रहे तो हम उनका विरोध करेंगे, भाई चारे की बात करेंगे तो उनका स्वागत है." धीरेंद्र शास्त्री को लेकर BJP-RJD के बीच जुबानी जंग जारी है, शास्त्री के समर्थन में बीजेपी के कई नेता सामने आए हैं.
पटना में आज से कार्यक्रम
बागेश्वर धाम के प्रमुख पटना में एक होटल में ठहरे हुए हैं, शनिवार की शाम वे कथास्थल नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ जाएंगे. यहां बड़ी संख्या में बिहार के अलावा विभिन्न राज्यों से लोग उनकी कथा सुनने पहुंचे हैं.
शास़्त्री के पटना आगमन को लेकर हुए विरोध की राजनीति के कारण उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. प्रशासन की ओर से आतंकी या उग्रवादी तत्वों द्वारा विस्फोट की आशंका को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. किसी भी व्यक्ति को प्रवचन पंडाल में पहुंचने के लिए तीन स्थानों पर सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ेगा. प्रवचन मंच के आगे विशेष रूप से प्रशिक्षित सुरक्षाबलों की टीम को तैनात किया गया है.
13 से 17 मई तक पटना के नौबतपुर स्थित तरैत पाली मठ में धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम है. जिसमें प्रतिदिन तीन लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है. मठ प्रांगण पूरे 600 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें हनुमत कथा प्रवचन के लिए तीन लाख वर्ग फीट में पंडाल बन रहा है, भूमि पूजन हो गया है. श्रद्धालुओं की गाड़ियों की पार्किंग के लिए 15 लाख वर्ग फीट में पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)