बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ‘देश बचाओ, भाजपा भगाओ’ रैली से पहले द क्विंट से खास बातचीत की.
फेसबुक लाइव पर तेजस्वी ने कहा, “रैली का संदेश है- देश बचाओ बीजेपी भगाओ. आज देश में विकास नहीं, विनाश की बात हो रही है. एकता नहीं, लड़वाने की बात हो रही है. प्यार नहीं, आक्रोश की बात हो रही है.”
तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए. दो करोड़ रोजगार नहीं मिले. 15-15 लाख रुपये किसी को नहीं मिले. किसानों का कर्ज, मजदूर की खस्ता हालत, खराब अर्थव्यवस्था, महंगाई, रेलवे में रोज-रोज एक्सीडेंट बड़े मुद्दे हैं. बीजेपी शासित प्रदेशों में कानून व्यवस्था बदतर है. आज सरहद भी सुरक्षित नहीं है, चीन अंदर तक घुस गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)