कांग्रेस (Congress) गुजरात चुनाव (Gujarat Elections) के लिए अपना घोषणा पत्र आठ नवंबर को जारी करेगी. घोषणा पत्र में राजस्थान में गहलोत सरकार की जनकल्याण योजना को प्रमुखता से शामिल किए जाने की संभावना है. रविवार को वीरमपुर रैली के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि कांग्रेस 8 नवंबर को गुजरात के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी मुख्य रूप से मुफ्त स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसी सामाजिक सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करेगी. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि
"हम गुजरात में राजस्थान के सामाजिक सुरक्षा मॉडल को लागू करेंगे और प्रत्येक परिवार स्वास्थ्य की गारंटी देने के लिए 10 लाख रुपए का चिकित्सा बीमा प्रदान करते हैं. हम एक मुफ्त रसोई भी चलाते हैं, जहां किसी को भी 8 रुपये में भोजन मिल सकता है. 100 दिनों के बजाय, हम मनरेगा के तहत 125 दिनों के लिए रोजगार प्रदान करते हैं."
राहुल गांधी ने गहलोत सरकार की पीठ थपथपाई
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर गहलोत सरकार की योजनाओं की तारीफ की है. राहुल ने राजस्थान सरकार का हवाला देते हुए गुजरात की जनता से वोट की अपील की. संविदाकर्मियों को पक्की नौकरी देने, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने और कर्मचारियों का समय पर प्रमोशन करने के फैसले पर राहुल गांधी ने गहलोत सरकार की पीठ थपथपाई.
राहुल गांधी ने ट्वीट करके 'कांग्रेस का पक्का वादा’ लिखा और, गहलोत सरकार के तीन बड़े फैसलों का हवाला दिया. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि संविदाकर्मियों को पक्की नौकरी, पुरानी पेन्शन व्यवस्था बहाल और समय पर प्रमोशन ‘कांग्रेस का पक्का वादा’ राजस्थान में लागू किया, अब गुजरात में कांग्रेस सरकार बनते ही कर्मचारियों को उनका हक मिलेगा.
अशोक गहलोत ने गुजरात में संभाल रखा है मोर्चा
अशोक गहलोत इन दिनों गुजरात मिशन पर हैं. गहलोत ने इस दौरान कहा कि "गुजरात में सरकार बनने पर कर्मचारियों को समय पर प्रमोशन, संविदाकर्मियों को पक्की नौकरी और पुरानी पेन्शन व्यवस्था को बहाल करने का काम हमने राजस्थान में कर दिखाया है. अब गुजरात से किए वादे पूरे करेंगे. उन्होंने कहा कि गुजरात में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं. हमने राजस्थान में 3 लाख युवाओं को नौकरियां दी है. राजस्थान में संविदाकर्मियों को परमानेंट किया. चिरंजीवी योजना में राजस्थान में पूरा इलाज फ्री है. कोरोना में इलाज की बेहतरीन सुविधा हमने राजस्थान में प्रदान की."
गहलोत ने कहा कि गुजरात में कई लोगों ने मिलकर मुझे कहा कि देश में ऐसी व्यवस्था कहीं नहीं हुई. गुजरात मॉडल की बात करते-करते नरेन्द्र मोदी पीएम बन गए, लेकिन आज गुजरात में क्या हालात हैं, सबको पता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)