कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गांधीनगर में कहा कि गुजरात की आवाज को न दबाया जा सकता है, न ही खरीदा जा सकता है. राहुल ने कहा कि बीजेपी देश का पूरा बजट भी लगा दें, पूरी दुनिया का भी पैसा लगा दें, तब भी गुजरात की आवाज को नहीं दबाया जा सकता.
गांधीनगर में नवसर्जन गुजरात जनादेश रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ये बात कही. इस रैली में राहुल ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर वार किया.बीजेपी को घेरने में पाटीदार युवाओं के साथ अब कांग्रेस उपाध्यक्ष भी आ गए हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
रैली में राहुल की बातों पर एक नजर:
- गुजरात में करोड़ों युवा हैं जो शांत नहीं हो सकते.
- मोदी जी ने इन्हें इतना तंग किया है कि ये शांत नहीं हो सकते.
- अल्पेश हैं, हार्दिक हैं, जिग्नेश हैं, वो शांत नहीं हो सकते हैं.
- इनके अलावा राज्य के करोड़ों युवा हैं.
- इस आवाज को न दबाया जा सकता है, न खरीदा जा सकता है.
- अंग्रेजों ने गांधीजी की आवाज को दबाने की कोशिश की
- लेकिन गुजरात की आवाज ने उस समय के सुपरपावर को भगा दिया.
- अब यहां के युवा इस सरकार को भगाएगी.
- गुजरात में 30 लाख बेरोजगार युवा हैं.
- हर दिन 30 हजार नए युवा रोजगार ढूंढने निकलते हैं.
- उन युवाओं में हर समाज के लोग होते हैं.
- मोदी सरकार 30 हजार में से केवल 450 युवाओं को रोजगार दे पाती है.
- मोदी जी मेक इन इंडिया की बात करते हैं. लेकिन पूरे देश में मेड इन चाइना प्रचलन में है.
- मोदी जी मन की बात कहते हैं, आज मैं मोदी जी को प्यार से गुजरात के दिल की बात कहना चाहता हूं.
- यहां का युवा बेहतर शिक्षा चाहता है, रोजगार चाहता है.
- प्रदेश में युवा को रोजगार नहीं मिलता.
- देश में सिर्फ अमीरों का कर्जा माफ होता है गरीबों का नहीं.
- सरकार ने किसानों की आवाज नहीं सुनी.
- मोदी जी ने कहा, ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा. लेकिन अब उन्होंने खिलाना शुरू कर दिया. ये है गुजरात की सच्चाई.
- जय शाह ज्यादा खा गया, इसके बारे में तो मोदी जी कुछ कहिए.
- देश की जनता इस बारे में जानना चाहती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और politics के लिए ब्राउज़ करें
Published: