ADVERTISEMENTREMOVE AD

कालिदास कोलंबकर बने प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

अब देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा दे दिया ये कहते हुए कि उनकी पार्टी के पास बहुमत नहीं है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र का पॉलिटिकल ड्रामा लगातार जारी है. अब देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा दे दिया ये कहते हुए कि उनकी पार्टी के पास बहुमत नहीं है. साथ ही बीजेपी के विधायक कालिदास एन. कोलंबकर को मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ दिलाई गई.

राज्यपाल बी.एस. कोश्यारी ने राजभवन में आयोजित एक छोटे समारोह में कोलंबकर को पद की शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्य सचिव अजॉय मेहता, विधि और न्यायपालिका के प्रमुख सचिव आर.पी. लड्डा और संसदीय कार्य एवं विधान भवन के सचिव राजेंद्र भागवत मौजूद रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राज्यपाल ने बुधवार की सुबह 8 बजे महाराष्ट्र विधानमंडल का एक विशेष सत्र भी बुलाया है, जहां प्रोटेम स्पीकर सभी नव-निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. वरिष्ठतम विधायकों में शुमार कोलंबकर मुंबई में वडाला से बीजेपी विधायक हैं.

प्रो-टेम स्पीकर होता क्या है?

प्रो-टेम लैटिन भाषा का शब्द है जिसका अंग्रेजी में मतलब है- For the Time Being या आसान हिंदी में कहें तो- ‘फिलहाल’.

‘फिलहाल’ इसलिए कि प्रो-टेम स्पीकर परमानेंट यानी स्थायी स्पीकर की नियुक्ति तक ही विधानसभा की कार्यवाही का संचालन करता है. यानी महाराष्ट्र विधानसभा में विधायकों की शपथ और बहुमत का फ्लोर टेस्ट प्रो-टेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर की निगरानी में होना है.

उद्धव को सर्वसम्मति से चुनाव गया महा विकास अघाड़ी का नेता

शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने तीनों पार्टियों की संयुक्त बैठक में ‘महाराष्ट्र विकास अघाड़ी’ के नेता के रूप में उद्धव ठाकरे के नाम का प्रस्ताव किया. इस प्रस्ताव पर एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के सभी विधायकों ने सहमति जताई.

उद्धव ठाकरे सर्वसम्मति से महाराष्ट्र विकास अघाड़ी का नेता चुना गया. अब वह महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे.

एनसीपी नेता जयंत पाटील ने कहा, ‘हम सभी चाहते हैं कि उद्धव बालासाहेब ठाकरे मुख्यमंत्री के रूप में हमारे गठबंधन का नेतृत्व करें.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×